ब्यूटी टिप्स: गर्मियों में अपने चेहरे को बचाना है डल होने से, तो इन उपायों को अपनाएं, स्किन की कई सारी प्रॉबल्म्स हो जाएंगी दूर

- गर्मियों का मौसम हो गया है शुरू
- इस मौसम में चेहरे पर होती हैं कई तरह की परेशानियां
- घरेलू फेस मास्क्स को करें ट्राई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में हमारे चेहरे को एक साथ कई प्रॉबलम्स का सामना करना पड़ता है। कहीं टैनिंग, पिंपल्स और ड्राई स्किन जैसी प्रॉबलम्स तो कहीं स्किन बेजान हो जाना। इसके लिए हम अक्सर महंगे सिरम्स और फेस पैक्स की तरफ कदम बढ़ाते हैं लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जिनसे आप घर बैठे-बैठे कम पैसों में पार्लर वाला निखार पा सकती हैं। आज हम आपके लिए कुछ घरेलू फेस पैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लोई हो जाएगी। यह फेस पैक्स नेचुरल होने के साथ-साथ बनाने में भी आसान हैं तो चलिए इन फेस पैक्स के बारे में जानते हैं।
मुल्टानी मिट्टी और गुलाब जल
गर्मियों में फेस पर काफी ज्यादा ऑयल भी आता है साथ ही टैनिंग भी बहुत होती है। इसलिए आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकते हैं क्योंकि ऑयली स्किन को सूट करने वाला यह फेस पैस चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ टैनिंग हटाने में भी काम आता है।
हल्दी और बेसन
आप चेहरे पर हल्दी और बेसन को दही में मिक्स करके इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके हल्का सूखने के बाद हथेली में थोड़ा पानी लेकर हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें। बेसन और हल्दी आपके चेहरे पर पिंपल्स की वजह से पड़ने वाले दाग धब्बों को हटाने में मदद करेगा और आपकी स्किन भी ग्लोइंग हो जाएगी।
शहद, चीनी और नारियल तेल
पोर्स को क्लीन करने के लिए शहद, चीनी और नारियल तेल को एकसाथ मिलाकर स्क्रब तैयार कर सकते हैं, जिसको आप अपनी बॉडी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चीनी आपके स्किन पर जमी धूल को साफ करने में मदद करेगी वहीं शहद और तेल स्किन को मॉइस्चराइज करेगा।
खीरा और पपीता
टैनिंग कम करने के लिए खीरे और मेश्ड पपीते के साथ दही और नींबू के रस का फेस पैक बनाकर , इसका हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।
आइस क्यूब
आइस क्यूब पर मॉइस्चराइजर की कुछ बूंदे डालकर चेहरे पर मसाज किजिए। ड्राई स्किन के लिए ये काफी ज्यादा मददगार साबित होगा।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   18 April 2025 2:23 PM IST