मैसेज आइडियाज: ये मैसेज भेजकर अपनों को दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद

ये मैसेज भेजकर अपनों को दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद
  • गणेश चतुर्थी पर करें अपनों को विश
  • रिश्तेदार हो जाएंगे खुश
  • यहां से लें आइडियाज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। इस खास मौके पर लोग ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी ही धूमधाम से बप्पा को अपने घर लाते हैं और उनकी स्थापना करते हैं। गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ ही हर कोई यही कामना करता है कि बप्पा के आगमन के साथ ही उसकी और उनके प्रियजनों की झोली खुशियों से भर जाए। इस मौके पर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं और साथ ही सिद्धि विनायक गणपति के आशीर्वाद की कामना करते हैं। तो ऐसे में इस गणेश चतुर्थी हम आपके लिए कुछ खास शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं जिनके जरिए आप भी अपनों को सोशल मीडिया पर खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े -बिटिया की बदलती दुनिया, माता-पिता के लिए चुनौतियां, क्या करें कि दूरियां और न बढ़ें

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं


सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी


पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले कभी न हो दुखों का सामना यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना गणपति बाप्पा मोरया हैप्पी गणेश चतुर्थी

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम; हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम !


हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास है, तभी तो यह त्यौहार सबके लिए खास है। हैप्पी गणेश चतुर्थी


गणेश जी का रूप निराला, चेहरा कितना भोला भाला, जिसे आए कोई भी मुसीबत, उसे इन्हीं ने संभाला है। गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं!

यह भी पढ़े -अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने इस वर्ष सीखी गई बातों की बनाई सूची, क‍िया शेयर

Created On :   7 Sept 2024 12:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story