Year Ender 2024: इस साल राधिका मर्चेंट बनीं अंबानी परिवार की छोटी बहू, शादी में नहीं दिखीं किसी रानी से कम, देखें पूरा लुक
- जुलाई में हुई राधिका-अनंत की शादी
- दुनिया भर के दिग्गज हस्ती हुए शादी में शामिल
- लहंगे में दिखीं बेहद खूबसूरत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंबानी वेडिंग! इस साल की सबसे ज्यादा यादगार शादी जिसकी चर्चा देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब हुई। जुलाई में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से लव मैरिज की। इस शाही शादी में दुनिया भर के सेलिब्रिटीज के साथ-साथ नेता भी शामिल हुए थे। अंबानी परिवार ने सभी गेस्ट का शादी तरीके से स्वागत किया। शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। कोई ऐसा नहीं था जिसने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की बात ना की हो। राधिका के शादी के जोड़े में किसी रानी से कम नहीं दिख रही थीं। उनके लुक से काफी ब्राइड्स ने इंस्पिरेशन भी लिया। तो चलिए एक बार फिर से अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू के लुक पर नजर डालते हैं।
लहंगे में दिखीं बेहद खूबसूरत
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में लहंगा पहना था। ये लहंगा अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। उन्होंने रेड एंड गोल्डन आउटफिट पहनकर शादी की।
शानदारी ज्वेलरी पहनकर बिखेरा जल्वा
राधिका मर्चेंट के लिए उनकी ज्वेलरी काफी ज्यादा स्पेशल थी। उनके गले का हार और मांग टीका उनकी बहन अंजलि मर्चेंट ने अपनी शादी में स्टाइल किया था।
मेकअप था सिंपल
राधिका ने अपनी शादी में काफी ज्यादा सिंपल मेकअप किया हुआ था। उन्होंने रेड लिप्सटिक कैरी की थी। साथ ही, छोटी बिंदी में उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा था।
हेड वेल ने लगाए चार चांद
राधिका के पूरे लुक में हेड वेल ने चार चांद लगाए थे। वह पूरी राजकुमारी लग रही थीं। साथ ही, अंबानी की छोटी बहू ने रेड कलर का बेहद खूबसूरत दुपट्टा भी कैरी किया था।
Created On :   30 Dec 2024 8:24 PM IST