इस वैलेंटाइन बयां करना है दिल की बात तो अपने प्यार को भेजें ये मशहूर शायरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं प्यार करना जितना आसान होता है उसका इज़हार करना उतना ही मुश्किल। वैसे तो प्यार करने के लिए हर दिन खास होता है, लेकिन हर प्रेमी जोड़े को वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है। कई लवर्स इस दिन को सेलीब्रेट करने के लिए पहले से ही तैयारी में लग जाते हैं। तो वहीं कई अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन को चुनते हैं।
हालांकि, अक्सर महसूस होने वाली मोहब्बत का इजहार करने के लिए लफ्जों की कमी पड़ जाती है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो आप अपने इश्क का इजहार करने में शायरी की मदद ले सकते हैं। यहां हम लेकर आए हैं मशहूर शायरों की कुछ खास शायरियां...
1. एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!
2. आरजू है कि तू यहां आए
और फिर उम्र भर न जाए कहीं
3. हम तो फना हो गए उसकी आंखें देखकर गालिब,
न जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।
4. इतनी मिलती है मेरी गजलों से सूरत तेरी
लोग तुझ को मेरा महबूब समझते होंगे।
5. बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
6. ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये
इश्क़ और इबादत में नियत साफ़ रखिये
7. हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
मोहब्बत में नहीं फर्क जीने और मरने का
उसी को देखकर जीते हैं जिस ‘काफ़िर’ पे दम निकले..!
8. दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई,
दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई।
9. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
10. चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें!
Created On :   4 Feb 2022 7:45 PM IST