सर्दियों में बेहतर त्वचा के लिए जरूर ट्राई करें ये तीन फेस पैक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आते ही सभी की त्वचा शुष्क हो जाती है । और सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा कोमल, बेदाग और स्वस्थ बनी रहे। इसके लिए लोग डर्मेटोलॉजिस्ट और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेते हैं। कई बार केमिकल वाली क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा खराब होने लगती है इस लिए आज हम आप को कुछ ऐसे स्किन केयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर के आपकी की त्वचा और खिल उठेगी।
हनी हल्दी फेस पैक
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 बड़े चम्मच शहद में 1 बड़ा चम्मच दूध अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
हनी दही फेस पैक
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 बड़े चम्मच शहद में 1 बड़ा चम्मच दही तरह मिलाएं। फिर इस मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
हनी ऑल फेस पैक
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 बड़े चम्मच शहद में 1 बड़ा चम्मच ऑल तरह मिलाएं। मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
वीडियो क्रेडिट - LITTLE DIY
Created On :   24 Jan 2022 3:13 PM IST