कम बजट में भारत की इन जगहों पर करें डेस्टिनेशन वेडिंग
डिजिटल डेस्क। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी एक यादगार पल बने और फिर आज के दौर में ज्यादातर लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करना ही पसंद करते हैं। जैसा कि कुछ महिनों बाद ही शादियों का सीजन आने वाला है, तो ऐसे में आप भी अगर कर रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान, लेकिन बजट आपके बीच में आ रहा है, तो हम आपको बता रहे हैं भारत की कुछ ऐसी खास और खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप अपने बजट के अंदर अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना पूरा कर सकते हैं।
ऋषिकेश एक धार्मिक स्थल होने के साथ ही एक वेडिंग डेस्टिनेशन भी है, क्योंकि यहां ऐसे कई सारे होटल हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग की सुविधा प्रदान कराते हैं। यहां की हरियाली, गंगा नदी और ऊंचे-ऊंचे खूबसूरत पहाड़ हंसीन वादियां आपकी वेडिंग के लिए कम बजट में बहुत ही बढ़िया जहग साबित होगी।
अगर आप कम बजट में एक रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो राजस्थान का पुष्कर शहर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह एक प्राचीन शहर है और यहां की ऐतिहासिक बड़ी- बड़ी हवेलियां आपकी वेडिंग को यादगार बना देंगी।
अगर आप है नेचर लवर तो केरल का अलेप्पी एक बहुत बढ़िया वेडिंग डेस्टिनेशन साबित होगा। यहां की हरियाली, समुद्र और झीलें आपका आपकी ड्रिम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद अच्छी जगह है जो आपका मन मोह लेंगी।
युवाओं के लिए आज के समय में झीलों और पहाड़ों के बीच समय बिताना काफी अच्छा लगता है, अगर आप भी पहाड़ों और झीलों के बीच अपनी वेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मध्य प्रदेश के मांडू का रुख कर सकते हैं। यह मध्य प्रदेश के धार जिले में पड़ता है, जो एक पर्यटन स्थल है और अपने हरे भरे पहाड़ों और किलों के लिए काफी मशहूर है। कम बजट के लिए यह डेस्टिनेशन एक बढ़िया ऑप्शन है।
Created On :   27 July 2019 3:25 PM IST