Hair Care: अब अंडे-एलोवेरा को कहिए Bye-Bye, इनके बिना ही छू मंतर होगी डैंड्रफ और बाल बनेंगे मजबूत, जानें बेहतरीन उपाय

अब अंडे-एलोवेरा को कहिए Bye-Bye, इनके बिना ही छू मंतर होगी डैंड्रफ और बाल बनेंगे मजबूत, जानें बेहतरीन उपाय
  • गर्मियों में बलों का रखें खास ध्यान
  • घर पर ही बनाएं हेयर मास्क
  • चली जाएगी डैंड्रफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में जितना लोग पिंपल्स से परेशान रहते हैं उतना ही चिपचिपे बालों से भी होते हैं। हेयरवॉस के एक दिन बाद ही बाल ऐसे चिपकने लगते हैं मानों हफ्तों से बाल ही न धोए हों। लंबे बाल वाले लोगों को तो और ज्यादा परेशानी होती है। जितने ऑयली बाल, डैंड्रफ की समस्या उतनी ज्यादा। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए या तो हम मार्केट से प्रोडक्ट्स मंगवाते हैं या फिर घर पर ही मास्क बनाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं एक हेयर मास्क सबके लिए असरदार हो। इसलिए आज हम आपके लिए डैंड्रफ फ्री हेयर मास्क बनाने के दो तरीके लेकर आए हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये ज्यादातर लोग इसका असर देख पाएंगे। सबके बालों के लिए ये असरदार साबित होगा। तो चलिए जानते हैं हेयर मास्क बनाने के लिए क्या करें?

भृंगराज हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच भृंगराज पाउडर और दो चम्मच नीम का पाउडर डालें। फिर इसमें एक चम्मच अदरक का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट में तीन चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला लें। जब तक पेस्ट बिलकुल स्मूद न हो जाए इसे मिलाते रहें। फिर बालों की जड़ों में अच्छे से लगा कर 40 से 45 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें। इससे आपके बालों की डैंड्रफ छू मंतर हो जाएगी।

नींबू-दही हेयर मास्क

डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ये हेयर मास्क काफी असरदार है। इसके लिए सबसे पहले 2 बड़े चम्मच दही लें और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालें। आप चाहें तो इसमें 1 चम्मच शहद भी डाल सकते हैं। अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और बाल की जड़ों में लगा लें। 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   20 April 2025 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story