स्किन के लिए केले के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल और पाएं खूबसूरत त्वचा
डिजिटल डेस्क। सेहत के लिए केला खाना कितना फायदेमंद होता है ये तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि केले का छिलका भी हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। केले के छिलके में ऐसे कई विटामिन्स होते हैं जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। तो चलिए जानते हैं केले के छिलके से होने वाले फायदों के बारे में।
केले के छिलके से चेहरे का स्क्रब भी किया जा सकता है। इसके लिए छिलकों का पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में बेकिंग सोडा और जरा सा पानी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए स्क्रब करें। इससे आपका चेहरा निखरेगा और चमकदार बनेगा। साथ ही चेहरे को एक फ्रेशनेस भी मिलेगी।
चेहरे की झुर्रियों के लिए भी केले का छिलका उपयोगी होता है, इसके लिए केले के छिलके को अपने चेहरे पर रब करें, उसके बाद रोज वाटर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।
आंखों के नीचे काले घेरे खूबसूरती में काले दाग की तरह नजर आते हैं, इन्हें ठीक करने के लिए आप केले के छिलके के सारे रेसे निकाल लें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर करीब 10 मिनट के लिए आंखों के आसपास लगा लें। रोजाना ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी फर्क दिखाई देगा।
मुंहासे की समस्या अधिकांश लोगों को होती है, जिसको ठीक करने के लिए आर न जाने क्या क्या उपाय और कितने ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, फिर भी कई बार नतीजा जीरो ही निकलता है। आपको बता दें कि प्रतिदिन केले के छिलके से चेहरे की मसाज करने से भी मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है।
Created On :   13 Aug 2019 11:22 AM IST