हेल्थ टिप्स: भाग दौड़ भरी जिंदगी में रहना चाहते हैं मेंटली हेल्दी एंड स्ट्रोंग, तो अपने रूटीन में शामिल करें ये योगासन

भाग दौड़ भरी जिंदगी में रहना चाहते हैं मेंटली हेल्दी एंड स्ट्रोंग, तो अपने रूटीन में शामिल करें ये योगासन
  • भाग दौड़ भरी जिंदगी में रहना चाहते हैं मेंटली हेल्दी एंड स्ट्रोंग
  • अपने रूटीन में शामिल करें ये योगासन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी इस व्यस्त लाइफ में हम अक्सर खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और काम की अधिकता की वजह से कई बार कई दिक्कतों से जुझते हैं। जिससे डिप्रेशन आदि की समस्या आम बात हो गई है। बेहद ही कम उम्र के लोग आज डिप्रेशन जैसी समस्या के शिकार हैं। लेकिन शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए योग करना बेहद ही जरूरी है। रोजाना योग करने से शरीर और मस्तिष्क दोनों की सेहत को फायदा होता है। योग करने से शरीर में लचीलापन और शक्ति तो बढ़ती ही है, साथ ही ध्यान और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। अगर आप भी मेंटली हेल्दी रहना चाहते हैं तो, इन योगासनों का अभ्यास करना शुरु कर सकते हैं-

यह भी पढ़े -पर्यावरण दिवस के आयोजन के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

उत्तानासन योग

मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उत्तानासन योग का नियमित अभ्यास करना चाहिए। उत्तानासन योग एक इंटेंस फॉरवर्ड स्ट्रेच पोज है, जो पूरी पीठ की मांसपेशियों पर काम करता है। इस योग से शरीर में ताकत और लचीलेपन आता है, साथ ही मस्तिष्क में ऑक्सीजन युक्त रक्त प्रवाह में सुधार होता है।


भुजंगासन

भुजंगासन को कोबरा पोज कहते हैं। इस आसन को पीठ की समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन इसका अभ्यास मस्तिष्क को सेहतमंद बनाए रखने में भी मददगार है।

यह भी पढ़े -लेना चाहते है प्रोटीन रिच डाइट, तो ट्राई करें काला चना चाट की हेल्थी रेसिपी, जनिए पूरी विधि


प्राणायाम का अभ्यास

मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्राणायाम का अभ्यास विशेष लाभदायक है। प्राणायाम करने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन के संचार को बढ़ावा मिलता है और मांसपेशियों को आराम मिलता है।


सुखासन

यह आसन थकान को दूर करता है और दिमाग को शांत करता है। शारीरिक और मानसिक थकान दूर करने में यह कारगर है। पीठ को मजबूती देता है और चेहरे पर निखार लाता है।

यह भी पढ़े -इस एक फल को खाने से मिलेगा दोहरा फायदा, इम्यूनिटी मजबूत करने के साथ वजन घटाने में मिलेगी मदद


डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   8 Jun 2024 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story