Rose Day 2025: इस रोज डे करना चाहते हैं कुछ हटके, तो इन हैंडमेड गुलाब के फूलों को बनाकर करें अपनों को खुश
![इस रोज डे करना चाहते हैं कुछ हटके, तो इन हैंडमेड गुलाब के फूलों को बनाकर करें अपनों को खुश इस रोज डे करना चाहते हैं कुछ हटके, तो इन हैंडमेड गुलाब के फूलों को बनाकर करें अपनों को खुश](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1401072-screenshot-2025-02-06-222148.webp)
- वैलेंटाइन वीक होने वाला है शुरू
- पहला दिन होता है रोज डे
- इन हैंडमेड रोजेज को करें ट्राई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक बस कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इसका सबसे पहला दिन रोज डे के नाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपनों को ग्रैटिट्यूड व्यक्त करने के लिए गुलाब का फूल देते हैं। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल तो देते ही हैं साथ ही एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम और इज्जत को भी व्यक्त करते हैं। आपको अगर असली फूल खरीदने का मन नहीं है क्योंकि वो मुर्झा जाएंगे, तो आप घर पर ही अपनी मेहनत और हाथों से हैंडमेड गुलाब के फूल और बुके बना सकते हैं। इससे आपकी मेहनत को तो लोग समझेंगे ही साथ ही उनके प्रति आपके प्रेम को भी देखकर स्पेशल फील करेंगे। और तो और खराब होने की भी चिंता नहीं है। तो चलिए देखते हैं कि किस-किस तरह से गुलाब के फूल बना सकते हैं।
कागज के गुलाब
अगर आपके पास समय नहीं है और आप कुछ आसानी से और आराम से गुलाब का फूल बनाना चाहते हैं, तो इस वीडियो से मदद लेकर आप गुलाब का फूल चुटकियों में बना लेंगे। साथ ही ये फूल देखने में भी बहुत प्यारे लगेंगे।
क्रोशिया गुलाब
अगर आपके पास थोड़ा समय है और आप कुछ अच्छा करके और मेहनत करके गुलाब का फूल बनाना चाहते हैं, तो आप इस क्रोशिया के फूल की मदद ले सकते हैं। इस वीडियो को देखकर आपको आराम से समझ आ जाएगा कि आपको कैसे फूल बनाना है। तो इससे लें मदद और अपनों को खुश करें।
साटिन रिबन के गुलाब
अगर आप थोड़ा एक्स्ट्रा सुंदर बनाना चाहते हैं और बहुत ही स्पेशल बुके बनाना चाहते हैं तो आप इन साटिन रिबन के गुलाब के फूल बना सकते हैं। इसमें मेहनत लगेगी लेकिन एक बार ये बन गया तो सामने वाला आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेगा। तो इस बुके को जरूर ट्राई करें।
पतले साटिन रिबन का गुलाब
अगर आपको मोटे साटिन रिबन नहीं मिल रहे हैं तो आप पतले साटिन रिबन से भी गुलाब बना सकते हैं। इसकी मदद से आपको मेहनत भी नहीं लगेगी और आराम से सुंदर सा गुलाब का फूल बना पाएंगे और अपनों को गिफ्ट कर पाएंगे।
Created On :   6 Feb 2025 10:38 PM IST