गुड मॉर्निंग मैसेज: रिश्तेदारों-दोस्तों का दिन बनाना चाहते हैं पॉजिटिव, तो भेजें ये कमाल के मॉर्निंग मैसेज, बदले में मिलेगा ढेर सारा प्यार

रिश्तेदारों-दोस्तों का दिन बनाना चाहते हैं पॉजिटिव, तो भेजें ये कमाल के मॉर्निंग मैसेज, बदले में मिलेगा ढेर सारा प्यार
  • रिश्तेदारों का दिन बनाएं खास
  • बेजें शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज
  • यहां हैं कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुबह होते ही हम सब अपने-अपने कामों में बिजी हो जाते हैं, फिर चाहे वह बच्चे हों या बड़े। बच्चे स्कूल जाने के लिए और घर के बड़े ऑफिस जाने के लिए व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन इतनी बिजी लाइफस्टाइल होने के बाद भी हम सुबह होते ही फोन लेकर बैढ़ जाते हैं। इसी बीच अगर कोई हमें गुड मॉर्निंग का मैसेज भेज देता है तो हमारा पूरा दिन अच्छा बीतता है। अगर आप भी अपने करीबी लोगों का दिन हैप्पी और मोटिवेटिंग बनाना चाहते हैं तो उन्हें गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना एक अच्छा ऑप्शन है। ये मैसेजेस भेजकर अपने परिवार, रिश्तेदारों और अपने दोस्तों की सुबह पॉजिटिव बनाएं।

सुप्रभात

ताजी हवा में फूलों की महक हो,

पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

सुप्रभात

सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे

हर एक दुख से आप कोसों दूर रहें

महक उठे आपकी जिंदगी

ऐसा शुभ दिन आपका आज रहे

सुप्रभात

छोटी- छोटी बातें दिल में रखने से,

बड़े- बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं,

बड़ी सोच बड़ा दिल,

जिन्दगी की हर सुबह खुशहाल बनाता है।

सुप्रभात

नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए

आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं

दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको

कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं।

गुड मॉर्निंग

सुबह की मद्धम सुनहरी रोशनी

परिंदों के सुरीले गीत और

सूखे पत्तों की सरसराहट

फूलों की हंसी मुस्कुराहट

आपका दीदार और यह खूबसूरत

सुबह का आगाज

सुप्रभात

आई है सुबह,

वह रोशनी लेके,

जैसे नए जोश की,

नयी किरण चमके,

विश्वास की लौ,

सदा जला के रखना,

देगी अंधेरों में रास्ता,

दिया बनके।

सुप्रभात

सुबह की सैर के दौरान जो

आपके मन में आएगा,

वह आपके जीवन का निर्धारण करेगा।

इसलिए अपनी सोच को

सकारात्मक बनाकर जीवन में

नई ऊंचाईयों को छूने का मौका पाएं।

सुप्रभात

ओस की बूंदें फूलों को भिगा रही हैं

ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं

आइए और हो जाइए आप भी इनमें शामिल

एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है

सुप्रभात

रात गुजरी दिन निकल आया

चली हवा झोका टकराया

पूछा हमने है तू कहां से आया

शरमाया बोला, तूने है भिजवाया

Created On :   1 Dec 2024 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story