Jabalpur Vegetable Market: जबलपुर में सबसे कम कीमत पर ताजी सब्जियां कैसे खरीदें?

जबलपुर में सबसे कम कीमत पर ताजी सब्जियां कैसे खरीदें?
यदि आप जबलपुर मध्य प्रदेश में रहते है तो हम इस लेख से आपकी रोजाना की महंगी सब्जियों की समस्या को कुछ हद तक कम कर सकते है और आपको ये बता सकते है की कैसे आप अपने किचिन के बजट को बिगड़ने से संभाल सकते है |

भास्कर डिजिटल: जबलपुर आजकल सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़ रहे है उससे तो ऐसा लगता है की आने वाले समय में तो सब्जी केवल, चटनी और आचार की तरह हमारी खाने की थालियो में दिखाई देगी | यदि आप जबलपुर मध्य प्रदेश में रहते है तो हम इस लेख से आपकी रोजाना की महंगी सब्जियों की समस्या को कुछ हद तक कम कर सकते है और आपको ये बता सकते है की कैसे आप अपने किचिन के बजट को बिगड़ने से संभाल सकते है |

जबलपुर में सब्जी खरीदने के लिए कौन कौन से ऑप्शन हैं ?

जबलपुर में सब्जी खरीदने के लिए आप नीचे दिये गए 7 सात तरीको में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करते होगे या कर सकते है | इन तरीको को मुख्यतह दो भागो में बाटा गया है जिसमे एक हमारा पुराना तरीका मंडियो या दुकानों पर जाकर खरीदने का और दूसरा तरीका ऑनलाइन ऑर्डर करके है | तो आइये जाने है जबलपुर के सब्जी बाज़ार को

जबलपुर में सब्जी मंडिया अपने वेंडरों की संख्या एवं बाजार लेनदेन अनुपात के आधार पर छोटी मंडी या बड़ी मंडी कहलाती है

जबलपुर की प्रमुख बड़ी सब्जी मंडि: ये मंडि लगभग सुबह 4 बजे से खुल जाती है एवं लगभग दोपहर 12 बजे तक अपने पूरे दिन का 80 से 90 प्रतिशत व्यापर केवल इन आठ घंटो में कर लेती है | इस मंडी को कृषि उपज मंडी या जबलपुर सब्जी मंडि या बड़ी सब्जी मंडि के नाम से जाना जाता है | जबलपुर के आसपास के क्षेत्रों के सभी बड़े किसान अपनी सब्जीयो को रोजाना इस मंडी में लेकर आते है एवं रविवार को यह मंडी बंद रहती है | यह मंडी दमोह नाका चौराहे से दीनदयाल चौक की तरफ जाने पर बाए हाथ की तरफ पड़ती है | इस मंडी में जबलपुर की सबसे सस्ती सब्जिय मिलती है परंतु आपको कई बार ज्यादा मात्र में सब्जी खरीदनी पड़ सकती है तभी दुकानदार आपको थोक के रेट लगते है अन्यथा फुटकर रेट लगते है | इस मंडी में आप बड़ी मात्र में सब्जी लेने पर अच्छा मोलभाव कर सकते है |

जबलपुर की लोकल छोटी सब्जी मंडिया: जबलपुर की बड़ी सब्जी मंडी के बाद छोटी लोकल एरिये की ये सभी मंडीयां आती है ये लोकल छोटी सब्जी मंडीयां लगभग सुबह 8 बजे से खुल जाती है एवं लगभग रात 9 बजे तक अपने पूरे दिन का 90 से 95 प्रतिशत व्यापर कर लेती है | इसमे आने वाली मंडियो के नाम है लटकारी का पड़ाव, निवारगंज, छोटा फुहारा, बड़ा फुहारा, आधारताल, गोहालपुर, सादर या केंट, पेंटिनाका, रामपुर, सतपुला, वी.एफ़.जे., खमरिया, राँझी, ग्वारिघाट, कछपुरा, कटंगी बाइपास, गौर चौराहा, बरेला, गेट नंबर 4, मदन महल, गढ़ा बाजारिया सब्जी मार्केट | ये लोकल मंडीयां लोकल मार्केट के बंद दिनो के अनुसार बंद रहती है | इन मंडीयों में जबलपुर के लोकल एरिये की सबसे सस्ती सब्जिय मिलती है यहा पर आप अपनी जरूरत के अनुसार मात्र में सब्जी खरीद सकते है | इन मंडीयों में भी आप बड़ी मात्र में सब्जी लेने पर थोड़ा मोलभाव कर सकते है |

जबलपुर में सड़क के किनारे की सब्जी की दुकाने: जबलपुर शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गो पर ये दुकाने आपको देखे के लिए मिल सकती है ये दुकानों का समय कुछ सुनिचित नहीं होता है | इन दुकानो पर मोलभाव की ज्यादा गुंजाइश नहीं होती है |

जबलपुर में सब्जी के फेरीवाले: जबलपुर शहर के लगभग सभी मोहल्लों एवं मुख्य मार्गो से दूर स्थित रिहायशी क्षेत्रों में इस फेरीवालों का ही बोलबाला रहता है ये अपने या किराए से लिए हुये दुपहिया या तीपहिया वाहनो या ठेले पर अपनी दुकान लगते है एवं आस पास के क्षेत्रों में घूम घूम कर अपना व्यापार करते है | इनके साथ मोलभाव की ज्यादा गुंजाइश नहीं होती है |

अभी तक हम पुराने तरीको की बात कर रहे थे जिन्हे हो सकता है की आप पहले से ही जानते हो पर अब बदलते समय के साथ इस तेज रफ्तार ज़िंदगी में नए एवं बड़े युवा सब्जी व्यापारी जबलपुर शहर में ऑनलाइन में भी वेजीटेबल शॉपिंग का भी ऑप्शन प्रदान कर रहे है एवं इस तरह से वे व्यापार में नाम के साथ साथ अच्छा पैसा भी बना रहे है | तो आइये हम जानते है की वो कौन कौन सी वैबसाइट एवं मोबाइल एप्प है जो जबलपुर शहर में ऑप्शन वेजीटेबल शॉपिंग का भी ऑप्शन दे रही है |

जबलपुर में ऑनलाइन ताजी सब्जीयां कैसे ऑर्डर कर सकते है: यदि आप घर बैठे बैठे ही सस्ती एवं ताजी सब्जियां ऑनलाइन ऑर्डर करके घर पर बुलवाना या किसी रिश्तेदार या मित्र को भिजवाना चाहते है तो आप इस लिंक पर Online Vegetable Shop in Jabalpur क्लिक करके सभी वैबसाइट, मोबाइल एप्प एवं WHATSAPP नंबर की लिस्ट देख सकते है | इस लिस्ट में बताई गई सभी ऑनलाइन ऑप्शन पर आपको लोकल मार्केट की सभी सब्जियां उचित दाम पर खरीदने को मिलिगीं एवं आप ऑर्डर या डेलीवेरी के समय पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलता है |

Created On :   24 Oct 2024 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story