ईद 2025: ईद पर करना चाहती हैं अपने लुक्स को एनहेंस, तो इन टिप्स को करें फॉलो, लगेंगी बिल्कुल हूर की परी!

- ईद का त्योहार है आने वाला
- ईद पर सभी लोग होते हैं बहुत ही सुंदर तरीके से तैयार
- इन टिप्स को करें फॉलो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद का त्योहार आने वाला है। अभी रमजान का महीना चल रहा है, इस महीने सभी मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और ईश्वर का ध्यान करते हैं। ये महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत ही पाक माना जाता है। रमजान के आखिरी चांद के दिन ही ईद का बड़ा त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे के गले लगकर शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन सभी लड़कियां भी तैयार होकर काफी खूबसूरत लगती हैं। अगर आप भी इस ईद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपने मेकअप से लेकर कपड़े और एक्सेसरीज पर दें ध्यान, इन टिप्स को फॉलो करके दिखें बिल्कुल लाजवाब। तो चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
जरूरी होता है कलर
किसी भी आउटफिट में कलर सबसे जरूरी होता है क्योंकि इस पर आपका पूरा लुक डिपेंड करता है। अगर आपको सिंपल पर एलीगेंट लुक चाहिए तो आपको पीच, बेबी पिंक, लैवेंडर जैसे पेस्टल कलर्स का आउटफिट चुनना चाहिए। रॉयल लुक के लिए मरून, एमराल्ड ग्रीन, नेवी ब्लू और डीप पर्पल कलर में ड्रेस खुबसूरत लगेगी।
कपड़े का फैब्रिक
अनारकली का फेब्रिक भी उसके लुक को चेंज कर सकता है। जैसे अगर आप जॉर्जेट फेब्रिक चुनती हैं तो आपकी ड्रेस हल्की भी होगी और फ्लोवी भी दिखेगी। वहीं, अगर आपको पार्टीवियर हैवी सूट चाहिए तो आप सिल्क या वेलवेट फैब्रिक में ड्रेस ले सकती हैं।
ऐसी हो एक्सेसरीज और मेकअप
एक्सेसरीज के लिए आपको इस सिंपल रूल का ध्यान रखना चाहिए , अगर आपका आउटफिट हैवी है तो आपके एक्सेसरीज छोटे और लाइट हों, वहीं अगर आपका आउटफिट सिंपल हैं तो एक्सेसरीज हैवी होनी चाहिए। इससे आपका लूक बेलैंस्ड लगता है। सिंपल अनारकली सूट के लिए आप हैवी झुमके या चांदबाली पहन सकती हैं। साथ ही स्टोन या कुंदन वाली चूड़ियां भी आपका लूक अच्छे से कंप्लीट करेंगी। वहीं, मेकअप के लिए अगर आपको ग्लोइंग मेकअप कैरी करना है तो आप हल्के बेस मेकअप पर लाइट ब्लश और ब्राईट लिपस्टिक लगाकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। स्मोकी आईज या ग्लीटर आइशैडो का इस्तमाल करके भी आप अपना मेकअप अपने कपड़ों के हिसाब से कर सकती हैं।
Created On :   23 March 2025 6:29 PM IST