ईद 2025: इस ईद चांद जैसी चाहती हैं चमकना, तो इन साड़ियों को कर सकती हैं कैरी, दिखेंगी लाजवाब!

इस ईद चांद जैसी चाहती हैं चमकना, तो इन साड़ियों को कर सकती हैं कैरी, दिखेंगी लाजवाब!
  • ईद का त्योहार है आने वाला
  • इस दिन सभी लोग पहनते हैं अच्छे कपड़े
  • इन साड़ियों को पहनकर लगेंगी सुंदर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इस समय रमजान का महीना चल रहा है, जिसमें लोग रोजा रखते हैं और भगवान का ध्यान करते हैं। रमजान के आखिरी चांद वाले दिन ही ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सभी औरतें और लड़कियां भी बहुत ही सुंदर तरह से तैयार होती हैं और एक दूसरे से गले लगकर शुभकामनाएं देती हैं। अगर आप भी इस ईद बिल्कुल चांद जैसी दिखना चाहती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी साड़ियां जिनकी मदद से आप अपनी ईद शॉपिंग कर सकती हैं। तो चलिए उन साड़ियों के बारे में जानते हैं।

जॉर्जट की साड़ी

आप ईद पर जॉर्जट की साड़ी पहन सकती हैं। इससे आप बहुत ही ज्यादा सुंदर तो लगेंगी ही साथ ही आपको हल्का भी महसूस होगा। इसको पहनने के बाद भी आप कुछ-कुछ काम आराम से कर पाएंगी।

यह भी पढ़े -इस ईद चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग भी दिखे गाढ़ा और सुंदर, तो इन टिप्स को करें फॉलो, हाथ लगेंगे सुंदर!

डार्क कलर की साड़ियां

आप ईद पर डार्क कलर की साड़ियां पहनकर हल्का मेकअप कर सकती हैं। अगर आप डार्क साड़ी पहनेंगी तो रात को आप बहुत ही ज्यादा प्यारी तो दिखेंगी ही साथ ही आपका मेकअप भी खिलकर आएगा।

यह भी पढ़े -महाशिवरात्रि पर कैसे सजाएं आरती की थाली? अगर आपके मन में भी है यही कंफ्यूजन तो यहां से लें डेकोरेशन के शानदार आइडियाज

सिल्क की साड़ी

अगर आप कुछ हल्का लेकिन हैवी पहनना चाहती हैं और आपको थोड़ा डिसेंट लुक चाहिए तो आप सिल्क की साड़ी चुन सकती हैं। डिसेंट दिखने के लिए सिल्क की साड़ी से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है।

शिफॉन साड़ी

अगर आपको एलिगेंट दिखना है तो आप शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं। इससे आपकी बॉडी भी एनहेंस होगी और आप चांद से भी ज्यादा सुंदर नजर आएंगी।


कॉटन साड़ी

अगर आपको नॉर्मल भी रहना है लेकिन सुंदर भी दिखना है तो आप कॉटन की साड़ी कैरी कर सकती हैं। कॉटन की साड़ियों का ट्रेंड भी चल रहा है तो आप इसको कैरी कर सकती हैं। सभी लोग आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे।

यह भी पढ़े -होली पर केमिकल बेस्ड कलर्स से चाहते हैं बचना, तो घर पर ही इन टिप्स की मदद से बनाएं हर्बल कलर, स्किन बोलेगी थैंक्यू!

Created On :   22 March 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story