Baba Siddique Shot Dead: लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने किया बड़ा खुलासा, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की ली जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने किया बड़ा खुलासा, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की ली जिम्मेदारी
  • लॉरेंस बिश्नोई ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
  • बाबा सिद्दीकी की मौत की ली जिम्मेदारी
  • ये लिखा था पोस्ट में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने बड़ा खुलासा किया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में लिखा है कि, जो भी सलमान खान या दाऊद गैंग की हेल्प करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखे। इस पोस्ट को देखने के बाद मुंबई पुलिस ने कहा है कि हमने ये शेयर्ड पोस्ट देखी है और अब ये पोस्ट सही है कि गलत इसकी जांच चल रही है।

हमारी किसी से भी दुश्मनी नहीं है- लॉरेंस

सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते हैं, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल्ल बांधे जा रहे हैं ये एक समय में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में शामिल था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से भी दुश्मनी नहीं है पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग का साथ देगा अपना हिसाब किताब लगा के रखे। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम भी पलटवार जरूर करेंगे। हमने वार पहले शुरू नहीं किया था।

हो सकती है कोई साजिश

सोशल मीडिया पर जिस नाम से पोस्ट हुआ है और हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। वो हैंडल का इस्तेमाल कभी लॉरेंस गैंग ने नहीं किया है। लॉरेंस बिश्नोई के पैटर्न की बात करें तो, उसका पैटर्न रहा है कि अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार या गैंग का कोई और मजबूत सदस्य पोस्ट डालकर जिम्मेदारी लेता है। इसको जांच से भटकाने की चाल भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होते इस पोस्ट की जांच लगातार चल रही है।

क्या था मामला?

मुंबई के बांद्रा (पूर्व) इलाके में शनिवार रात राकांपा (अजित) नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक हत्यारे कार में सवार होकर आए थे। सिद्दीकी पटाखा फोड़ रहे थे, इसी दौरान उन पर गोली चलाई गई। तीन आरोपियों में से दो को निर्मल नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनमें से एक यूपी और दूसरा हरियाणा का शूटर बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है।

Created On :   13 Oct 2024 7:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story