दिल्ली शराब घोटाला मामला: ईडी के लॉकअप में बंद रहेंगे केजरीवाल , आज कोर्ट में पेश होंगे मुख्यमंत्री

ईडी के लॉकअप में बंद रहेंगे केजरीवाल , आज कोर्ट में पेश होंगे मुख्यमंत्री
  • शराब घोटाला मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार
  • 2 घंटे पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने किया गिरफ्तार
  • आज कोर्ट में होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार रात को कथित शराब घोटाले केस में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी से बचने की याचिक को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। शीर्ष अदालत का फैसला आने के बाद ईडी की टीम देर शाम को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर 10वां समन लेकर पहुंची थी। इस दौरान ईडी के शीर्ष अधिकारी और संयुक्त निदेशक कपिल राज भी मौजूद थे। इसके बाद ईडी ने सीएम केजरीवाल से करीब दो घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लोकसभा चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। दिल्ली के शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर देशभर के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक तरफ जहां कई विपक्षी दलों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को केंद्र की भाजपा सरकार की साजिश बताई। तो वहीं, सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने इसे दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ जीत की बात कही है। इस बीच ईडी के अधिकारी उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर ले गए। यहां उनका मेडिकल टेस्ट करने के लिए डॉक्टर्स की टीम भी पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में दिन से रात तक चले सियासी हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद आज यानी शुक्रवार को ईडी की टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।

Live Updates

  • 21 March 2024 10:12 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर जा रही लीगल टीम - आतिशी

    दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने सीएम अरविंद केजरवील की गिरफ्तारी के मामले में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सीएम की लीगल टीम मामले में तत्काल सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंच रही है। 

  • 21 March 2024 10:02 PM IST

    दिल्ली पुलिस ने आप विधायक को किया गिरफ्तार

    सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रही आप विधायक राखी बिरला को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

  • 21 March 2024 9:59 PM IST

    अरविंद केजरीवाल का होगा मेडिकल टेस्ट

    दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कुछ ही देर में मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा।

  • 21 March 2024 9:53 PM IST

    आम आदमी पार्टी के नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

    सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में आप नेता सुनवाई की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, सीएम की गिरफ्तारी के मामले में हम अपील के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 

  • 21 March 2024 9:43 PM IST

    कल पीएमएलए कोर्ट में पेश होंगे सीएम केजरीवाल

    सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करने के बाद कल ईडी के अधिकारी उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी।  

  • 21 March 2024 9:38 PM IST

    जेल से सरकार चलाएंगे सीएम - आतिशी

    आप नेता आतिशी ने कहा, "हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है... हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।"

  • 21 March 2024 9:37 PM IST

    ईडी ने सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार

    लगभग 2 घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 

  • 21 March 2024 9:34 PM IST

    अरविंद केजरीवाल पर बोले बीजेपी नेता

    दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में घोटाला किया है, दिल्ली की जनता को लूटा है, दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए अगर आपने जनता को धोखा दिया है, चोरी की है, भ्रष्टाचार किया है, तो उसका फल आपको ही मिलेगा है।"

  • 21 March 2024 9:33 PM IST

    पुलिस ने आप प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

  • 21 March 2024 9:31 PM IST

    राम विलास ने दिया बयान

    सीएम की गिरफ्तारी पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा, " अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे।''

Created On :   21 March 2024 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story