थाइलैंड-म्यांमार भूकंप: पूरा शरीर मलबे में धंसा, बमुश्किल सिर बाहर निकाल मदद के लिए चिल्लाता रहा शख्स, अगर दिल के हैं कमजोर तो ना देखें ये वीडियो!

- म्यांमार में आया भीषण भूकंप
- बिल्डिंग से लेकर पुल भी ढहा
- मलबे में फंसे शख्स का वीडियो हो रहा वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमार, थाइलैंड, चीन और भारत में आज भूकंप के झटके महसूस किए हैं। 28 मार्च (शुक्रवार) को म्यांमार में भारी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मैग्नीट्यूड दर्ज किया गया था। झटके इतने तेज थे कि पड़ोसी देशों की भी धरती हिल गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार दो झटके आए थे। जिसमें बिल्डिंग्स के साथ-साथ म्यांमार का पुल भी टूट ढह गया था। बिल्डिंग गिरने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मलबे में फंसा हुआ है और मदद की गुहार लगा रहा है। शख्स का सिर्फ सिर बाहर नजर आ रहा है और पूरा शरीर मलबे में दबा हुआ है।
वीडियो हो रहा है वायरल
बैंकॉक में भूकंप से ढही बिल्डिंग के मलबे में एक वर्कर फंस गया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मदद की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने दावा किया है कि इस मलबे में करीब 43 लोग दबे हुए हैं। लेकिन इस वीडियो की अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। बैंकॉक शहर के एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-ऊधर भागते हुए नजर आ रहे थे।
कई जगहों पर हुए झटके महसूस
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार की सेना ने देश के कई हिस्सों में इमरजेंसी लगा दिया गया है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आए इस भीषण भूकंप के बाद शुक्रवार को कोलकाता और इंफाल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर
भूकंप के झटकों के बाद से ही म्यांमार के मांडले एयरपोर्ट से ही लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एयरपोर्ट पर अलर्ट अलार्म बजता है और लोग भागने लगते हैं। इससे एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति हो जाती है। मार की इरावती नदी पर भी बना पुल गिर जाता है, जिसकी वजह से दो शहरों की कनेक्टिविटी भी प्रभावित हुई है।
Created On :   28 March 2025 6:07 PM IST