ईरान: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बघई ने यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हवाई हमलों की कड़ी निंदा की
- यमन में अमेरिका और ब्रिटेन के हवाई हमले
- बघई ने यूएस और यूके पर तीखे हमले किए
- हमलों पर प्रतिक्रिया स्वरूप कार्रवाई करने का ईरान ने किया आह्वान
डिजिटल डेस्क,तेहरान। ईरान ने यमन में अमेरिका और ब्रिटेन के नए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बघई ने अपने बयान में यूएस और यूके पर तीखे हमले किए। उन्होने कहा दोनों ही देशों ने बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के खिलाफ हमले किए।
बघई ने कहा कि यमन के बुनियादी ढांचे के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से यमन में किए जा रहे हमलों को आक्रामकता, अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का घोर उल्लंघन बताया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से मुस्लिम और क्षेत्रीय देशों से हमलों पर प्रतिक्रिया स्वरूप कार्रवाई करने का आह्वान किया।
आपको बता दें अमेरिकी-ब्रिटिश ने संयुक्त रूप से यमन के तीन प्रांतों सना, अमरान और होदेइदाह के अंदर कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके बाद ईरानी मंत्रालय ने हमलों को लेकर तीखी टिप्पणी की। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बघई ने जोर देकर कहा कि इस तरह की आपराधिक कार्रवाइयां उत्पीड़ित फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के यमनी लोगों के दृढ़ संकल्प को प्रभावित करने में विफल रहेंगी।
Created On :   10 Jan 2025 11:43 AM IST