ट्रंप टैरिफ पॉलिसी: अमेरिका के टैरिफ से कई कंट्रीज परेशान, ट्रंप ने किया दावा, 50 से भी ज्यादा देश अमेरिका से चर्चा को तैयार

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का किया ऐलान
- वैश्विक वित्तीय बाजारों में आई भारी गिरावट
- अमेरिका ने किया बड़ा दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से ही दुनिया के करीब 50 से भी ज्यादा देश ट्रंप से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं, जिसका मतलब है कि वो व्यापार को लेकर ही बातचीत करना चाह रहे हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी व्हाइट हाउस आएंगे और ट्रंप के साथ बैठकर टैरिफ को लेकर विस्तार से बातचीत करेंगे। जापान के राष्ट्रपति भी जल्द से जल्द ट्रंप से बातचीत करने वाले हैं।
ताइवान की कंपनियां अमेरिका में बढ़ाएंगी निवेश
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते का कहना है कि वो बातचीत के लिए तैयार हैं। साथ ही वो शून्य टैरिफ के आधार बनाकर ही बिजनेस में आने वाली समस्याओं को दूर कर पाएंगे। उन्होंने ये भी दावा किया है कि ताइवान की कंपनियां अमेरिका में अपना इंवेस्टमेंट बढ़ाएंगी। अमेरिका की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने ट्रंप की टैरिफ नीति का बचाव करते हुए उसका समर्थन किया है और उसको सही बताया है।
ट्रंप का क्या है कहना?
मीडिया से बातचीत के समय ट्रंप ने बताया कि, उन्हें शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट की चिंता बिल्कुल नहीं है। अब तक अमेरिका के शेयर बाजार में करीब 6 ट्रिलियन डॉलर का भी नुकसान हुआ है। लेकिन तब भी ट्रंप की तरफ से इसको लेकर कोई खास चिंता नहीं जताई गई है। उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं नहीं चाहता कि कोई परेशानी हो, लेकिन कभी-कभी किसी चीज को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है।' ट्रंप का कहना है कि, उन्होंने वीकेंड में यूरोप और एशिया के नेताओं से बातचीत की है। जो कि चाह रहे हैं कि आने वाले हफ्ते में लागू होने वाले टैरिफों को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया जाए।
जब तक पैसा नहीं, तब तक बात नहीं?
ट्रंप का कहना है कि, वो बातचीत करना चाहते हैं लेकिन जब तक उनको हर साल बहुत सारा पैसा नहीं मिलता है तब तक कोई बात नहीं होगी। बीते हफ्ते ट्रंप की तरफ से टैरिफ नीति की घोषणा से दुनिया की अर्थव्यवस्था कांप उठी है। चीन ने भी जवाबी हमले में टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से ही वेश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध और मंदी का खतरा बढ़ सकता है।
ट्रेड वॉर बढ़ रहा
बीते हफ्ते ट्रंप की टैरिफ नीति की घोषणा ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। चीन ने भी इसके जवाब में टैरिफ लगा दिया है। इसके बाद से ग्लोबल व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी के आसार देखने को मिल रहे हैं। निवेशकों और राजनेताओं को समझ नहीं आ रहा है कि ट्रंप के टैरिफ लंबे समय तक रहेंगे या किसी नई व्यवस्था का हिस्सा होंगे या फिर इसका उद्देश्य कुछ और है।
Created On :   7 April 2025 2:25 PM IST