नई टैरिफ नीति: ट्रंप और मस्क के रिश्तों में आएगी दरार? टैरिफ को लेकर अब व्हाइट हाउस में ही पैदा हुई अनबन, किसकी तरफदारी करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

  • व्हाइट हाउस में मतभेद
  • मस्क-नवारो के बीच अनबन
  • नवारो ने लगाए मस्क पर आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टौरिफ नीति को लेकर व्हाइट हाउस के अंदर ही मतभेद पैदा हो गया है। ट्रंप के दो सलाहकार आपस में विवादों में उलझ गए हैं। दोनों आर्थिक सलाहकार, एलन मस्क और पीटर नवारो एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं। नवारो का आरोप है कि मस्क सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए टैरिफ का विरोध कर रहे हैं। दूसरी ओर मस्क ने नवारो के आर्थिक ज्ञान (Economic knowledge) पर सवाल उठाए हैं। इससे यह साफ है कि टैरिफ को लेकर व्हाइट हाउस में ट्रंप के दो करीबी सलाहकारों के बीच कलह पैदा हो गई है।

नवारो ने की मस्क की आलोचना

नवारो ने एक इंटरव्यू में एलन मस्क की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मस्क ऊर्जा विभाग (डीओई) में हैं, जहां वह अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन वह (मस्क) टैरिफ के खिलाफ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इससे उनकी कंपनी टेस्ला को फायदा मिलेगा। टैरिफ के चलते कार कंपनी टेस्ला को लॉस हो सकत है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ला मैक्सिको, जापान, चीन, ताइवान सहित अन्य देशों में बड़ी संख्या में ऑटोमोबाइल पार्ट्स लेती है। नवारो का दावा है कि मस्क टैरिफ का विरोध इसलिए कर रहे हैं ताकि उनकी कंपनी हमेशा प्रॉफिट में रहे।

क्या ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ेगी दूरियां?

आपको बता दें कि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के संबंध काफी अच्छे बताए जाते हैं। मस्क, ट्रंप के करीबी सलाहकारों में से एक हैं। लेकिन जब से अमेरिका ने टैरिफ की नई नीति का एलान किया है तब से बाजार में गिरावट आई है। जिसके चलते मस्क को करीब 30 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि इससे दोनों के रिश्तों में अंदरूनी दरार पड़ सकती है।

ट्रंप किसके साथ?

अब देखना होगा कि ट्रंप दोनों सलाहकारों में से किसका पक्ष लेते हैं। क्या वह मस्क को ध्यान में रखते हुए टैरिफ नीति में ढील देंगे या फिर नवारो की व्यापार नीति पर बने रहेंगे?

Created On :   7 April 2025 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story