Donald Trump News: अब ट्रांसजेंडर्स पर गिरी ट्रंप के फरमान की गाज, सेना से जुड़ा लिया बड़ा फैसला

अब ट्रांसजेंडर्स पर गिरी ट्रंप के फरमान की गाज, सेना से जुड़ा लिया बड़ा फैसला
  • ट्रंप ने सेना को लेकर बड़ा कदम उठाया
  • 30 दिनों के अंदर सेना से ट्रांस सैनिक को किया जाएगा बाहर
  • पेंटागन ने अपने बयान में दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रंप सरकार की तरफ से नया फैसला लिया गया है। पेंटागन ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा है कि, USA में तीस दिनों के अंदर-अंदर सेना से सभी ट्रांसजेंडर सैनिकों को हटाया जाएगा। ऐसा तब तक होगा जब तक मामला-दर-मामला आधार पर छूट नहीं मिल जाती है। ये फैसला ट्रांसजेंडर लोगों के सेना में शामिल होने या सेवा जारी रखने पर काफी प्रभावित होगा। ये फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से आया है।

एक महीने में होगी जांच

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेंटागन को 30 दिनों के अंदर ही ट्रांसजेंडर सैनिकों की पहचान करने और आने वाले तीस दिनों में उनको अलग करने का फैसला दिया गया है। इस नीति का उद्देश्य सेवा सदस्यों की तत्परता, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए बताया जा रहा है। रक्षा विभाग के अनुसार, सेना में करीब 1.3 मिलियन एक्टिव कर्मी हैं, जिसमें ट्रांसजेंडर कर्मी करीब 15 हजार सक्रीय ड्यूटी पर हैं। लेकिन आधिकारिक आंकड़े इससे कम हो सकते हैं।

बाइडेन प्रशासन के फैसले को पलटा

इसके पहले अमेरिकी सेना की तरफ से बाइडेन प्रशानस की तरफ से लागू की गई नीतियों को पलटते हुए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेना में भर्ती पर रोक लगाई थी। इस समय ही सभी जेंडर-अफर्मिंग मेडिकल केयर को खत्म करने का फैसला लिया गया है। इस समय सेना ने अपने बयान में भी कहा् था कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को अब सेना में भर्ती नहीं किया जाएगा। साथ ही मौजूदा सेवा सदस्यों के लिए सभी जेंडर ट्रांजिशन से संबंधित मेडिकल प्रोसेस को भी रोका जाएगा। इस फैसले के बाद से ही बाइडेन प्रशासन की तरफ से लागू की हुई नीतियों पर रोक लगा दी गई थी।

Created On :   27 Feb 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story