अवैध प्रवासी: ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद कनाडा को सताने लगा डर, सीमाओं पर बढ़ाई निगरानी

ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद कनाडा को सताने लगा डर, सीमाओं पर बढ़ाई निगरानी
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत
  • हाई अलर्ट पर कनाडा
  • अमेरिका को छोड़कर कनाडा आ सकते है शरणार्थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद कनाडा को डर सताने लगा है, जिसके चलते कनाडा हाई अलर्ट पर है। कनाडाई सरकार ने सीमाओं पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती करके निगरानी को और कड़ा कर दिया है। दरअसल कनाडा को ट्रंप की जीत के बाद ये डर है भारी संख्या में शरणार्थी अमेरिका को छोड़कर कनाडा आ सकते है। हालांकि दोनों देशों के बीच व्यापार और रिश्ते काफी मजबूत है। करीब 8 लाख कनाडाई अमेरिका में निवास करते है। दोनों देशों के बीच करीब चार लाख लोगों का पर डे आवागमन होता है।

अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अप्रवासियों के साथ- साथ आर्थिक व्यवस्था को लेकर भी डर सता रहा है। आपको बता दें कनाडा की अर्थव्यवस्था अमेरिका पर अधिकतर निर्भर है, क्योंकि कनाडा की 75 फीसदी निर्यात अमेरिका पर डिपेंड है।

ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में ट्रूडो को कमजोर और बेईमान कह चुके है। फिर भी दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हैं। लेकिन चुनावी प्रचार के दौरान ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी, टैरिफ बढ़ने से कनाडा की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी। इसी को लेकर कनाडा चिंतित है।

Created On :   10 Nov 2024 3:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story