परमाणु समझौता: ट्रंप की धमकी के बाद ईरान ने अमेरिका पर हमले की तैयारी शुरू की

- ईरान को अमेरिका ने पहले भी दी है सैन्य परिणाम भुगतने की चेतावनी
- यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को बताया बेपरवाह
- ईरान पर कथित तौर पर यूरेनियम बढ़ाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि ईरान ने भूमिगत मिसाइल लॉन्चर लोड कर दिए है। मिसाइलें लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । आपको बता दें ट्रंप ने ईरान क धमकी दी थी कि अगर परमाणु समझौते पर ईरान साइन नहीं करता तो वहां ताबड़तोड़ बमबारी की जाएगी। यहीं नहीं टैरिफ बढ़ाने को लेकर चर्चा में बनें ट्रंप ने ईरान पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की बात भी कही। ट्रंप ने अपने एक साक्षात्कार में ये सब कहते हुए कहा , चार साल पहले भी ऐसा हुआ था।
इसके रिएक्शन में ईरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि हमारी मिसाइल तैयार है, अमेरिकी सरकार और उसके सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने पहले ही कह दिया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत में शामिल नहीं होगा। ईरान ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी के वरिष्ठ अफसरों ने भूमिगत बंकरों की जानकारी देते हुए कई वीडियो जारी किए हैं। ये बंकर खेबर शेकन, हज कासिम, गदर एच, सेज्जिल और इमाद जैसे हथियारों से लैस हैं।
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल 2017-2021 में ईरान की विवादित परमाणु गतिविधियों के कारण कड़ी पाबंदियां लगाई थीं। उन्होंने 2015 में हुए ईरान और विश्व शक्तियों के समझौते से अमेरिका को प्रथक कर लिया था। ईरान पर कथित तौर पर यूरेनियम बढ़ाने का आरोप लगा था। ट्रंप ने ऐसा करने के कारण व्यापक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप पहले भी ईरान को समझौता न करने पर सैन्य परिणाम भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं। गौरतलब है कि ईरान अब तक अमेरिकी चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए ठुकराता रहा रहा है।
Created On :   31 March 2025 9:07 AM IST