Türkiye resort fire: तुर्की के स्की रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, 66 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

तुर्की के स्की रिसॉर्ट में लगी भीषण आग, 66 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
  • तुर्की में बड़ा हादसा
  • स्की रिसॉर्ट की 11 मंजिला इमारत में लगी आग
  • 66 लोगों की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तुर्की में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार देश के बोलू प्रांत के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में आज सुबह भीषण आग लग गई। रिसॉर्ट रेस्टोरेंट में लगी लगी आग कुछ ही देर में पूरे 11 मंजिला रिसॉर्ट में फैल गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में 62 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं करीब 3 दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की मौत आग में झुलसने जबकि कुछ की दम घुटने की वजह से मौत हो गई।

खिड़की से नीचे कूदे लोग

आग लगने के बाद स्की रिसॉर्ट में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। कुछ ने आग में जलने के डर से रिसॉर्ट की खिड़की से छलांग लगा दी, जिसमें दो की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रिसॉर्ट में मौजूद थे 234 मेहमान

आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह से रिसॉर्ट को काफी नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आग के दौरान होटल की फायर डिटेक्शन प्रणाली ने काम नहीं किया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तलकाया के स्की रिसॉर्ट में जिस समय आग लगी, उस समय वहां 234 मेहमान थे। इनमें से कुछ लोग तो चादरों को खिड़की से बांधकर नीचे उतरे। तीसरी मंजिल पर ठहरे एक गेस्ट ने बताया, "मेरी पत्नी ने जलने की गंध महसूस की। अलार्म नहीं बजा। हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग की वजह से नहीं जा सके।" उन्होंने यह भी कहा कि दमकल टीमों को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोग चीख रहे थे। कुछ ने चादरों से लटकने की कोशिश की और कुछ ने जान बचाने के लिए छलांग लगाई।

Created On :   21 Jan 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story