आपदा: तिब्बत में भूकंप से भारी नुकसान, भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए

तिब्बत में भूकंप से भारी नुकसान, भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
  • एक घंटे के भीतर 6 सिलसिलेवार भूकंप के झटके
  • भूकंप से तिब्बत में भारी जानमाल का नुकसान होने का अनुमान
  • उत्तर भारत के कई इलाको में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिब्बत में मंगलवार सुबह एक घंटे के भीतर 6 सिलसिलेवार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई गई है। इस तीव्रता के भूकंप को शक्तिशाली भूकंप में शामिल किया जाता है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भूकंप से तिब्बत में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है और कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। इनकी संख्या और बढ़ सकती है। कई बिल्डिंग समेत इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है।

भारत, नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के कई इलाको में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल की राजधानी काठमांडू में तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों और खुली जगह में आ गए है।

Created On :   7 Jan 2025 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story