भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बात: ट्रंप प्रशासन भारत को शपथ समारोह में बुलाने के लिए था उत्सुक, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी
- 'शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने के लिए था उत्सुक'
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी
- भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बात भी की बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने बताया कि ट्रम्प प्रशासन भारत को शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रखने के लिए उत्सुक था। डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयानुसार 20 जनवरी को रात 10 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लिया। जिसमें जयशंकर भी शामिल हुए थे। ऐसे में बुधवार रात को वाशिंगटन में जयशंकर ने पिछले कार्यकाल का भी जिक्र किया।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- अगर मैं अपनी समग्र राय साझा करूं, तो मैं कहूंगा कि यह बहुत ही उत्सुकतापूर्ण था। यह बहुत स्पष्ट था कि ट्रम्प प्रशासन भारत को शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रखने के लिए उत्सुक था। वे स्पष्ट रूप से द्विपक्षीय संबंधों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
ट्रंप के पिछले कार्यकाल का किया जिक्र
जयशंकर ने आगे कहा- दूसरी बात, बैठकों में, यह भी स्पष्ट था कि वे संबंधों की नींव पर काम करना चाहेंगे, एक ऐसी नींव जिसे बनाने में प्रथम ट्रम्प प्रशासन ने भी बहुत योगदान दिया था। उस समय राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी ने कई पहल की थीं, और हमने उन्हें कई मायनों में परिपक्व होते देखा है। और तीसरी धारणा, क्वाड के संबंध में, यह प्रबल भावना है कि वर्तमान प्रशासन भी क्वाड को आगे ले जाने तथा इसकी गतिविधियों को तीव्र करने की हमारी इच्छा का प्रतिदान करेगा।
Created On :   22 Jan 2025 11:22 PM IST