अफगानिस्तान: तालिबान ने एयरस्ट्राइक पर जवाबी कार्रवाई करने की पाकिस्तान को दी चेतावनी

तालिबान ने एयरस्ट्राइक पर जवाबी कार्रवाई करने की पाकिस्तान को दी चेतावनी
  • तालिबान शासन ने हमलों को लेकर पाकिस्तान की निंदा की
  • काबुल में तैनात पाकिस्तान राजनयिक को किया तलब
  • पाकिस्तान की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगान तालिबान ने चुनौती देते हुए पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक को लेकर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। आपको बता दें अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की, जिसमें 46 अफगानी लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल है। हालांकि हमलों को लेकर अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अफगानिस्तान के विदेश कार्यालय ने काबुल में तैनात पाकिस्तान राजनयिक को तलब किया है। अफगानिस्तान ने उन्हें हवाई हमलों को लेकर औपचारिक विरोध पत्र सौंपा।

अफगान तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा कि अफगानिस्तान में चार स्थानों पर हमले हुए। तालिबान शासन ने हमलों को लेकर पाकिस्तान की निंदा की है। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़ौराजमी ने कहा कि अफगानिस्तान हवाई हमलों को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन और आक्रामक कृत्य मानता है। हम इसका जवाब देंगे।

पाकिस्तान में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना की नाक में दम कर रखा है। यहां होने वाले अधिकांश हमलों के लिए टीटीपी को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। टीटीपी को लेकर अफगानिस्तान में तालिबान सरकार पर शरण और समर्थन देने का आरोप समय समय पर लगते रहे है। इसी के चलते अब पाकिस्तानी सेना ने टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ बमबारी की है। आपको बता दें टीटीपी सुन्नी इस्लामी आतंकवादी समूहों का एक समूह है, जो अफगान तालिबान से अलग है। टीटीपी पाकिस्तान में सख्त इस्लामी नेतृत्व वाली शासन प्रणाली के लिए लड़ रहा है। यह पाकिस्तान से लोकतंत्र वाली सरकार सिस्टम को उखाड़ना चाहता है। जैसा अफगािस्तान में तालिबान ने किया हुआ है।

Created On :   26 Dec 2024 10:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story