इजरायल सीरिया युद्ध: सीरिया पर इजरायल ने किया बड़ा हमला, अलेप्पो में की बमों की बारिश, लोगों में फैली दहशत
- इजरायल ने किया सीरिया पर हमला
- बम से किए हमले
- हिजबुल्लाह को हो रहा नुकसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने गुरुवार की रात को सीरिया के अलेप्पो शहर के दक्षिणी इलाके में ताबड़तोड़ बमबारी की है। सीरिया की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की सेना ने अल-सफीरा शहर के पास एक रक्षा सुविदा और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों को निशाना बनाया है। ये हमले सीरिया के अंदर इजरायल की तरफ से किए जा रहे ये हमले भी ताजा हवाई हमलों का हिस्सा हैं। जो कि बशर अल-असद की सत्ता गिरने के बाद तेजी से आगे बढ़े हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के अलेप्पो के दक्षिण क्षेत्र में बसे कारखानों को इजरायल ने निशाना बनाया और हमले के समय 7 बड़े विस्फोट सुनने को मिले हैं। हालांकि, किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। एएफपी ने अल-सफीरा क्षेत्र के एक निवासी की तरफ से बताया गया है कि, ये हमले इतने ज्यादा तेज थे कि, जमीन तक हिल गई थी और घरों के दरवाजे और खिड़कियां अपने आप खुल गए थे।
सीरिया पर लगातार हो रहे हमले
हमले के बारे में एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि, ये अब तक का सबसे ज्यादा तेज हमला था, जिसने रात को दिन में बदल दिया था। बीते महीने की शुरुआत में इस्लामिक विद्रोहियों की तरफ से बशर अल-असद की सत्ता को गिराने के बाद से ही इजरायल ने सीरिया पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़े -महाकुंभ देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सज और संवर चुका है प्रयागराज
सीरिया की नौसेना पर हमले
इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों के अंदर-अंदर करीब 500 से भी ज्यादा हवाई हमले कर दिए हैं। इसमें सीरिया की नौसेना पर भी किए हमले शामिल हैं। इजरायल ने गोलान हाइट्स के पास स्थित एक बफर जोन भी था, जिस पर कंट्रोल बना लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल की सेना को दमिश्क से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है।
यह भी पढ़े -गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया
इजरायल के हमले से हिजबुल्लाह को भारी नुकसान
इन हमलों से हिजबुल्लाह और सीरिया के अन्य समर्थकों के गुट को भी बहुत ज्याद नुकसान देखने को मिला है। इजरायल के लगातार हमले सीरिया में अस्थिरता बढ़ गई है। इससे क्षेत्र में संघर्ष बढ़ गया है।
यह भी पढ़े -'अगर घुसपैठ हो रही है तो यह केंद्र की नाकामी..राज्य की नहीं', कांग्रेस ने किया ममता बनर्जी के बयान का समर्थन!
Created On :   3 Jan 2025 12:37 PM IST