सेना संघर्ष: सूडान सेना प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बर्रान का बड़ा बयान, आरएसएफ के हथियार छोड़ने तक जारी रहेगा सेना संघर्ष

- सूडान में युद्ध ने हालात को और बदतर किया
- विद्रोह के बाद आरएसएफ ने बनाया गुट
- पिछले दो साल से चल रही विनाशकारी लड़ाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूडान में पिछले दो साल से जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। जारी संघर्ष को लेकर सेना चीफ ने बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच चल रहा गृह युद्ध दिन-प्रतिदिन और अधिक घातक होता जा रहा है।
सूडान के सेना प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बर्रान ने कहा का कहना है कि अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्स के हथियार छोड़ने तक उनकी सेना संघर्ष करती रहेगी। सेना चीफ का कहना है कि देश में पिछले दो साल से चल रही विनाशकारी लड़ाई का अंत तभी संभव है जब यह मिलिशिया अपने हथियार डाल दे।
पहली बार टेलीविज़न पर अपने संबोधन में बुरहान ने कहा कि वे आरएसएफ के आखिरी सैनिकों को ढूंढने और उन्हें खत्म करने तक जंग जारी रखेंगे। उन्होंने बातचीत से समझौता करने से इनकार किया। उन्होंने विद्रोहियों को पूरी तरह खत्म करने की बात कही। बुरहान का यह बयान उस समय आया जब उन्होंने राष्ट्रपति महल में विजयी रूप से प्रवेश किया था।
आपको बता दें करीब दो साल पहले, युद्ध के दौरान यह महल आरएसएफ के नियंत्रण में था। बुरहान ने एक सैन्य विमान से बाहर निकलते हुए महल में प्रवेश करने के दौरान जमीन को चूमा और महल के फाटकों के माध्यम से अपनी मुट्ठी को आकाश की ओर उठाते हुए मार्च किया। आपको बता दें पिछले हफ्ते राजधानी खार्तूम में सूडान सेना ने अर्धसैनिक आरएसएफ को राष्ट्रपति महल, हवाई अड्डे और अन्य महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थलों से हटने के लिए मजबूर किया। हालांकि आरएसएफ के नेता ने कोई आत्मसमर्पण नहीं किया, और वे अभी भी संघर्ष जारी रखने की बात कर रहे हैं। यहां से हटने के बाद आरएसएफ ने विद्रोही समूह सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट-नॉर्थ गुट के साथ मिलकर अन्य सैन्य गठबंधन बनाने और युद्ध करने का ऐलान किया है। हालांकि दोनों के बीच पहले युद्ध हो चुका है लेकिन अब दोनों पक्षों ने राजनीतिक चार्टर पर हस्ताक्षर करते हुए समझौता किया है। आपको बता दें सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट-नॉर्थ विद्रोही गुट दक्षिणी सूडान के दक्षिण कोर्डोफैन और ब्लू नाइल राज्यों के कुछ क्षेत्रों को नियंत्रित करता है।
Created On :   30 March 2025 5:14 PM IST