बांग्लादेश हिंसा: 'देश में आतंकवादियों को खुली छूट..' शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप, हिंदुओं पर हिंसा को लेकर जताई चिंता

देश में आतंकवादियों को खुली छूट.. शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप, हिंदुओं पर हिंसा को लेकर जताई चिंता
  • पूर्व पीएम ने साधा मोहम्मद यूनुस पर निशाना
  • हिंसा का बताया मास्टरमाइंड
  • बांग्लादेश में तनाव जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर जोरदार निशाना साधा है। हसीना ने रविवार को लंदन में अपनी पार्टी अवामी लीग के समर्थकों को ऑनलाइन संबोधित किया। जहां उन्होंने अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व पीएम ने बांग्लादेश में हुई हिंसा के लिए यूनुस को मास्टरमाइंड बताया है। साथ ही, यूनुस के प्रशासन को 'फासीवादी' करार दिया जो आतंकवादियों और कट्टरपंथियों को काम करने की इजाजत देते हैं।

हिंसा की आलोचना

शेख हसीना ने बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्ध और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार और हिंसा पर आपत्ती जाहिर करते हुए आलोचना की। उन्होंने कहा- बांग्लादेश के नए शासन में जमात और आतंकवादियों को बिना रोके काम करने की छूट देकर रखी है। शेख हसीना ने आगे कहा- बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसे लेकर भारत ने चिंता जाहिर की है।

आपको बता दें कि, बांग्लादेश स्टूडेंट्स लीग और बांग्लादेश अवामी लीग ने शेख हसीना के संबोधन की वीडियो क्लिप अपने फेसबुक पेज पर डाली है। यह वडियो 37 मिनट लंबी है।

बांग्लादेश में कैसा है माहौल?

बांग्लादेश में इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हिंसा भड़क उठी है। देश में ISKCON मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कृष्ण दास के वकील पर भी सुनवाई से पहले हमला कर दिया था। जिसके चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके। जिसकी वजह से कृष्ण दास की सुनवाई को अगले महीन तक टाल दिया गया है। वहीं, इस्कॉन पुजारी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।

Created On :   10 Dec 2024 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story