यात्रा: सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने टाली पाकिस्तान की यात्रा,अगले सप्ताह चीन जाएंगे पाक उप-प्रधानमंत्री डार

सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने टाली पाकिस्तान की यात्रा,अगले सप्ताह चीन जाएंगे पाक उप-प्रधानमंत्री डार
  • पाकिस्तान के लिए अहम थी यह यात्रा
  • उप प्रधानमंत्री इशाक डार अगले सप्ताह चीन जाएंगे
  • पाक प्रधानमंत्री शरीफ के चीन की यात्रा करने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब के प्रिंस वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की यात्रा को रद्द कर दिया है।अब वो पाकिस्तान नहीं आ रहे हैं। उनकी 19 मई को दो दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद आने की उम्मीद थी। अहद मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान की यात्रा पर आते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए काफी मददगार साबित होती। पाकिस्तान के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री इशाक डार अगले सप्ताह चीन की यात्रा पर जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें पांच साल में मोहम्मद बिन सलमान की पाकिस्तान की पहली यात्रा होती, इससे पहले वह पिछली बार फरवरी 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल में पाकिस्तान के दौरे पर आए थे।

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलूच ने वली अहद की यात्रा टालने पर शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद और रियाद के बीच कार्यक्रम तय होते ही यात्रा का विवरण सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह यात्रा जल्द ही होगी और निश्चित रूप से मूल्यवान होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग उत्सुकता से वली अहमद की प्रतीक्षा कर रहे है।

आपको बता दें मार्च महीने में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सऊदी अरब की यात्रा के बाद पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हाल ही में राजनयिक और व्यापार संबंधी व्यस्तताओं के बाद उच्च स्तरीय यात्रा होने की संभावना थी। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब के नेता की यात्रा काफी अहम मानी जा रही थी। सऊदी अरब आने वाले दिनों में पाकिस्तान में पांच अरब डालर का निवेश कर सकता है।

13 मई को पाकिस्तान के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार चीन की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान डार शीर्ष चीनी नेताओं से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे। डार अपने समकक्ष पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान, डार और वांग बहुपक्षीय मंच पर उभरते क्षेत्रीय भू-राजनीतिक परिदृश्य और द्विपक्षीय सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भी जल्द चीन की यात्रा करने की संभावना है।

Created On :   11 May 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story