पाकिस्तान: राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत अचानक बिगड़ी

- बारीकी से नजर रख रहे डॉक्टर
- प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हालचाल जाना
- 69 साल के आसिफ अली जरदारी को बुखार और संक्रमण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। कराची के एक निजी अस्पताल में जरदारी को भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि 69 साल के आसिफ अली जरदारी को बुखार और संक्रमण होने से उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते से उन्हें कराची से करीब 300 किलोमीटर दूर नवाबशाह से अस्पताल लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स राष्ट्रपति जरदारी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आपको बता दें जरदारी सोमवार को ईद की नमाज अदा करने के लिए नवाबशाह गए थे। इससे पहले उन्होंने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग की थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपीपी) के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टेलीफोन पर राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना। पीएम शरीफ ने जरदारी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
Created On :   2 April 2025 6:22 PM IST