अमेरिका: रक्षा मंत्री थाबित अल-अब्बासी ने कहा इराक ने अमेरिका के समक्ष नये सुरक्षा समझौते का प्रस्ताव रखा

रक्षा मंत्री थाबित अल-अब्बासी ने कहा इराक ने अमेरिका के समक्ष नये सुरक्षा समझौते का प्रस्ताव रखा
  • सुरक्षा समझौते पर सहमति का प्रस्ताव रखा
  • नया सुरक्षा समझौता एक स्थायी सुरक्षा साझेदारी
  • नये सुरक्षा समझौते का प्रस्ताव विचाराधीन

डिजिटल डेस्क, दोहा। इराक ने अमेरिका के समक्ष नये सुरक्षा समझौते पर सहमति का प्रस्ताव रखा है, जिसमें खुफिया सहयोग भी शामिल होगा।

इराक के रक्षा मंत्री थाबित अल-अब्बासी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सऊदी टीवी चैनल अल-हद से कहा हमने अमेरिका के समक्ष नये सुरक्षा समझौते का प्रस्ताव रखा है और हमें लगता है कि यह अब भी विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि नया सुरक्षा समझौता एक स्थायी सुरक्षा साझेदारी और खुफिया सहयोग प्रदान करेगा।

आज मंगलवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आधिकारिक यात्रा पर ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे। स्पूतनिक संवाददाता लावरोव के विशेष तौर पर ऊर्जा और परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा के लिए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची से मुलाकात करने की संभावना है।

Created On :   25 Feb 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story