बांग्लादेश: पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की मौजूदा मोहम्मद यूनुस सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया है। सरकार की ओर से बांग्लादेश पुलिस की अपराध जांच शाखा ने ढाका के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में यह केस दर्ज कराया है। यूनुस सरकार का आरोप है कि हसीना अंतरिम सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए साजिश रच रही हैं, कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए सीआईडी को जांच कराने का आदेश दिया है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि हसीना के अपदस्थ होने के बाद जय बांग्ला ब्रिगेड नामक प्लेटफॉर्म पर 19 दिसंबर 2024 को एक ऑनलाइन मीटिंग हुई। जिसमें हसीना को फिर से सत्ता काबिज करने की प्लानिंग पर डिस्कस हुआ था।
बात ये भी सामने आ रही है कि इस मीटिंग में अंतरिम सरकार के खिलाफ गृह युद्ध छेड़ने की चर्चा हुई। पुलिस ने इस मामले में शेख हसीना समेत कुल 577 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें अमेरिका में अवामी लीग के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम का भी नाम है।
आपको बता दें पिछले साल 5 अगस्त को आरक्षण के विरोध में छात्रों के उग्र और हिंसक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश में शेख हसीना को कुर्सी छोड़कर देश छोड़कर भारत भागना पड़ा था। शेख हसीना के खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज हैं।
Created On :   29 March 2025 3:40 PM IST