'हाला मोदी' इवेंट: पीएम मोदी ने भारत-कुवैत रिश्तों पर की बात, भारी संख्या में मौजूद रहे भारतीय नागरिक
- 'हाला मोदी' इवेंट में कई भारतीय नागरिक रहे मौजूद
- पीएम मोदी ने भारत-कुवैत रिश्तों पर की बात
- कुवैत को लेकर पीएम मोदी ने की बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं।
सामुदायिक कार्यक्रम 'हाला मोदी' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं, जब से मैंने यहां कदम रखा है तब से चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमर आया है।"
कुवैत को लेकर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे लिए ये पल बहुत खास है। चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और कुवैत का रिश्ता... सभ्यताओं का है... सागर का है... व्यापार-कारोबार का है। भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं।"
विकसित भारत पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज, 21 दिसंबर 2024 को दुनिया अपना पहला विश्व ध्यान दिवस मना रही है। यह भारत की हज़ार साल पुरानी ध्यान संस्कृति को समर्पित है। 2015 से, 21 जून को दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। यह भारत की योग संस्कृति को भी समर्पित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- विकसित भारत या विकसित भारत की ओर यात्रा, प्रवासी भारतीयों की सक्रिय भागीदारी के बिना पूरी नहीं हो सकती। इसलिए, मैं आप सभी को विकसित भारत की भावना में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूँ! जनवरी 2025 में, हम राष्ट्रीय त्योहारों से भरा एक महीना मनाएंगे। 8 से 10 जनवरी तक, भुवनेश्वर प्रवासी भारतीय दिवस की मेजबानी करेगा, जहाँ दुनिया भर से लोग इस अवसर को मनाने के लिए भारत आएंगे।
Created On :   21 Dec 2024 8:00 PM IST