एआई समिट: पीएम मोदी फ्रांस में आयोजित एआई एक्शन समिट में होंगे शामिल , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी जानकारी

पीएम मोदी फ्रांस में आयोजित एआई एक्शन समिट में होंगे शामिल , फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी जानकारी
  • एआई सम्मेलन के दौरान इन मुद्दों पर होगा फोकस
  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भारत को बेहद अहम देश
  • एआई को लेकर अंतरराष्ट्रीय विचार विमर्श होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह 10-11 फरवरी को होने वाले एआई एक्शन समिट में शामिल होने के लिए फ्रांस का दौरा करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एआई सम्मेलन पेरिस के ग्रैंड पालासिस में आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्राध्यक्षों समेत, शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न कंपनियों के सीईओ और शिक्षा जगत के दिग्गज लोग, एनजीओ, कलाकार और कई अन्य पेशे के लोग शामिल होंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने एआई एक्शन समिट के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा समिट में भारत समेत 90 देशों को आमंत्रित किया गया है। समिट में एआई से गलत सूचनाओं के प्रसार और एआई के दुरुपयोग पर भी चर्चा होगी।

इससे पहले दिसंबर में इमैनुएल मैक्रों ने एआई सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने की बात कही थी और कहा था कि भारत एक अहम देश है। मैक्रों ने कहा कि एआई समिट में नवाचार, टैलेंट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को 30वें राजदूतों के सम्मलेन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि 'फ्रांस 10-11 फरवरी को एआई एक्शन समिट का आयोजन करेगा। समिट में एआई को लेकर अंतरराष्ट्रीय विचार विमर्श होगा। सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। मैक्रों ने कहा पीएम मोदी का यह एक महत्वपूर्ण अहम दौरा होगा क्योंकि हम हम सभी एआई ताकतों से इसे लेकर चर्चा करना चाहते हैं।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक स्तर पर एआई पर डिस्कस करना काफी अहम है। मैक्रों ने कहा एआई सम्मेलन में अमेरिका, चीन, भारत के साथ ही अरब देश भी शामिल होंगे। इन देशों का एआई तकनीक को विकसित करने और इसका नियमन करने में बेहद अहम भूमिका है।

Created On :   11 Jan 2025 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story