महाभियोग के बाद मुकदमा: फिलिपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही पूरी हुई

फिलिपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही पूरी हुई
  • सारा डुटर्टे के भाई राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया
  • डुटर्टे ने बार-बार मार्कोस और परिवार पर आरोप लगाए
  • 215 सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलिपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे के विरोध में कल बुधवार को महाभियोग की कार्यवाही हुई। उपराष्ट्रपति के महाभियोग की कार्यवाही का समर्थन करने वाले प्रतिनिधि सभा के सांसदों में से कई राष्ट्रपति मार्कोस के सहयोगी हैं।

डुटेर्टे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर 215 सांसदों ने हस्ताक्षर किए। प्रतिनिधि सभा के महासचिव रेजिनाल्ड वेलास्को ने कांग्रेस (फिलिपींस की संसद) के निचले सदन की एक पूर्ण बैठक में इसकी जानकारी दी। पर्याप्त सांसदों के समर्थन के बाद महाभियोग की शिकायत को सीनेट भेजा जाएगा। सीनेट हाभियोग न्यायाधिकरण के रूप में कार्य करेगी। और उपराष्ट्रपति के खिलाफ मुकदमा चलाएगी।

महाभियोग को लेकर सारा डुटर्टे के भाई और सांसद पाओलो डुटर्टे ने साफ तौर पर कार्यवाही को राजनीतिक उत्पीड़न की कार्रवाई बताया। डुटर्टे ने मार्कोस, उनकी पत्नी और उनके रिश्तेदार प्रतिनिधि सभा के स्पीकर’ मार्टिन रोमुअलडेज पर भ्रष्टाचार, कमजोर नेतृत्व और उनके खामोश रहने पर आरोप लगाते हुए सवाल उठाए। मार्कोस का कार्यकाल 2028 में खत्म होने वाला है। इसके बाद डुटेर्टे को राष्ट्रपति पद का संभावित प्रबल दावेदार माना जा रहा है। डुटर्टे ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी सांसदों ने प्रस्ताव पर जल्द हस्ताक्षर करवाने और सीनेट में बेबुनियाद महाभियोग मामले को आगे बढ़ाने के लिए सारे हथकंडे अपनाए।

उपराष्ट्रपति डुटेर्टे पर राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस जूनियर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा डुटेर्टे पर भ्रष्टाचार में शामिल रहने और विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलिपींस की सेना के खिलाफ चीन की आक्रामक कार्रवाई की निंदा करने में विफल रहने का भी आरोप है।

आपको बता दें राष्ट्रपति मार्कोस ने अमेरिका के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ावा दिया है, जबकि उपराष्ट्रपति के पिता पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे ने चीन और रूस के साथ मधुर संबंध कायम करने पर जोर दिया था। 2022 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ था। सांसदों के इस रूख से एशियाई देश के दो सर्वोच्च नेताओं के बीच राजनीतिक दरार और गहरी खाई पैदा हो गई है।

Created On :   6 Feb 2025 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story