राष्ट्रपति चुनाव: ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में पेजेश्कियान की किस्मत चमकी, सईद जलीली को मिली हार
- ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आ गया है
- सुधारवादी मसूद पेजेश्कियान ने जीत हासिल की
- सईद जलीली ने हार का सामना किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम की घोषणा हो गई है। सुधारवादी मसूद पेजेश्कियान ने 30 लाख से अधिक वोट हासिल कर कट्टरपंथी माने जाने वाले नेता सईद जलीली को मात दी है। पेज़ेश्कियान को 53.3% वोट मिले हैं। वहीं जलीली को 44.3% वोट मिले हैं। अब पेजेश्कियान ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ईरान में 5 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान हुआ जो 16 घंटे तक जारी रहा। इस दिन लगभग 3 करोड़ मतदाताओं ने अपना वोट डाला था। दरअसल, 19 मई को ईरान के 8वें राष्ट्रपति ईब्राहिम रईसी की मौत एक हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई। जिसके बाद अब राष्ट्रपति की कुर्सी मसूद पेजेश्कियान संभालेंगे।
5 जुलाई को दूसरे चरण की वोटिंग
ईसान में शुक्रवार (5 जुलाई) को राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हुई। ईरान स्टेट मीडिया IRNA के हिसाब से मसूद पेजेश्कियान को कुल 1.64 करोड़ मत मिले। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी सईद जलीली को कुल 13.5 वोट मिले हैं। जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण की वोटिंग में लगभग 3 करोड़ लोगों ने मत डाला है।
पहले चरण में क्या हुआ?
ईरान राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 मई को हुई थी। इस चरण में किसी भी उम्मीदवारों को 50 फीसदी से अधिक मत नहीं मिले। बता दें, पेजेश्कियान को 42.5 फीसदी मत मिले। वहीं, जलीली को 38.8 फीसदी वोट मिले। हालांकि, इस चरण में भी पजश्कियान जलीली से आगे रहे।
पजशकियान कौन हैं?
ईरान राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान को पूर्व राष्ट्रपति ईब्राहिम रईसी का करीबी बताया जाता है। वह साल 2006 में तबरीज से सांसद बने थे। बता दें साल 2011 में उन्होंने राष्ट्रपति बनने की उम्मीदवारी वापस ले ली थी। जानकारी के मुताबिक पेजेश्कियान हिजाब को लेकर कई बार विरोध कर चुके हैं। उनका मानना है कि नैतिक पुलिसिंग का अधिकार किसी को नहीं है। ईरान मीडिया के मुताबिक ईसानी लोग पेजेश्कियान को सुधारकर्ता के रूप में देख रहे हैं।
Created On :   6 July 2024 12:38 PM IST