अवैध हथियार: तालीबानियों के खतरनाक हथियारों से घबराया पाकिस्तान, डरे हुए संयुक्त राष्ट्र से की अपील
- पाकिस्तान में शरिया शासन स्थापित करना चाहता है टीटीपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के तालीबानियों के घातक और खतरनाक हथियारों को देखकर पाकिस्तान डर गया है। पाकिस्तान का कहना है कि तालिबान के पास इतने अत्याधुनिक और भयानक हथियार कहां से आए। तालिबानी हथियारों को देखकर डरे हुए पाकिस्तान ने अब संयुक्त राष्ट्र से विशेष अपील की है। पाकिस्तान का कहना है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे खतरनाक आतंकवादी समूहों को हथियार विहीन करने के लिए एक ठोस कदम उठाना चाहिए। आपको बता दें टीटीपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है जो पूरे पाकिस्तान में शरिया शासन स्थापित करना चाहता है।
पाकिस्तानी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में जारी एक बयान के मुताबिक अकरम ने टीटीपी जैसे आतंकवादी समूहों से सभी हथियारों को वापस पाने के लिए एक ठोस अभियान की आवश्यकता बताई और यह भी जांच करने का आह्वान किया कि इन समूहों ने ऐसे अत्याधुनिक हथियार कैसे हासिल किए। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि इन हथियारों की तस्करी, स्थानांतरण को रोकने के लिए कदम उठाना संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों और वैश्विक संस्था की जिम्मेदारी है। अकरम ने कहा, ‘‘आतंकवादी और अपराधी इन हथियारों का विनिर्माण नहीं करते हैं। वे इन्हें अवैध हथियार बाजारों से हासिल करते हैं या फिर उन संगठनों से प्राप्त करते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र या देश को अस्थिर करना चाहते हैं।
संयुक्त राष्ट्र के चौथे समीक्षा सम्मेलन में राजदूत मुनीर अकरम ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे खतरनाक आतंकवादी समूहों को के पास अवैध और घातक हथियारों की खरीद और इस्तेमाल पर पाकिस्तान ने गंभीर चिंता व्यक्त की। पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी आतंकी समूह के पास इतने घातक हथियार कैसे और कहां से आए।
Created On :   20 Jun 2024 11:38 AM IST