खाड़ी देशों के बीच PAK की किरकिरी: पाकिस्तानी वीजा पर लगा बैन, UAE, सऊदी अरब ने इस वजह से लिया एक्शन
- खाड़ी देशों ने पाकिस्तान को लेकर लिया बड़ा फैसला
- मुस्लिम देशों ने पाकिस्तानी वीजा पर लगाया बैन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को अन्य मुस्लिम देशों से जिल्लत झेलनी पड़ी है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान के 30 शहरों के लोगों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इन देशों ने पाकिस्तान पर अनिश्चितकाल तक बैन भी लगा दिया है। इस फैसले से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। बता दें, नौकरी और यात्रा करने के लिए खाड़ी देशों के कई शहर पाकिस्तानी नागरिकों के लिए टूरिस्ट प्लेसेस यहां का केंद्र रहे हैं।
खाड़ी देशों ने पाकिस्तान वीजा पर लगाया बैन
खाड़ी देशों की इस कार्रवाई से पाकिस्तान की और भी ज्यादा फजीहत हो गई है। नतीजा यह रहा है कि दुनिया में खराब पासपोर्ट की लिस्ट में पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार चौथी रैंकिंग का टैग मिला है। इसे देखते हुए यूएई ने पाकिस्तान के वीजा आवेदकों के लिए पुलिस ने कैरेक्टर सर्टिफिकेट को जमा करने अनिवार्य कर दिया है।
इस बारे में पॉडकास्टर नादिर अली ने कराची की एक बड़ी ट्रैवल कंपनी के मालिक से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा,' सालों से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सऊदी अरब और दुबई जैसे देश फेवरेट डेस्टिनेशन रहे हैं। हालांकि, अब इन देशों ने पाकिस्तानी वीजा पर रोक लगा दी है। मान जा रहा है कि खाड़ी देशों ने कदम पाकिस्तान की नापक हरकतों को देखते हुए लिया। दरअसल, बीते कई सालों में पाकिस्तान से कई संदिग्ध लोगों ने विदेश की यात्रा की हैं। इसके बाद वे ड्रग तस्करी, भिखारी और मानव तस्करी करने के लिए सैटल हो गए हैं। हाल ही में सऊदी अरब ने भिखारियों के पकड़े जाने के रिकॉर्ड मामलों में पाकिस्तान सरकार के सचेत किया था।
यूएई कंपनियों ने पाकिस्तानी कार्यबल को बताया अक्षम
मालूम हो कि काफी समय से पाकिस्तान स्थित खाड़ी देशों की कई कंपनियों ने अपने भर्तीकर्ताओं से शिकायत की है। उनका कहना है कि यहां से भेजे गए पाकिस्तानी नागरिक संबंधित नौकरी की आवश्यकता को पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में इस्लामाबाद में विंची टूर्स एंड ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक मुद्दसर मीर ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अब से खाड़ी की कंपनियां पाकिस्तान से किसी भी लेबर या टेक्नीशियन को काम पर नहीं बुलाना चाहती हैं। उन्हें पता चल गया है कि पाकिस्तान से आने वाले कार्यबल अक्षम होंगे।
Created On :   23 Dec 2024 4:40 PM IST