अमेरिका की न्यूज वेबसाइट इंटरसेप्टर ने फेसबुक की ‘सीक्रेट ब्लैकलिस्ट’ की लीक, भारत के दस आतंकी संगठन के नाम हैं शामिल

US news website Interceptor leaks Facebooks secret blacklist
अमेरिका की न्यूज वेबसाइट इंटरसेप्टर ने फेसबुक की ‘सीक्रेट ब्लैकलिस्ट’ की लीक, भारत के दस आतंकी संगठन के नाम हैं शामिल
फेसबुक की बड़ी लापरवाही अमेरिका की न्यूज वेबसाइट इंटरसेप्टर ने फेसबुक की ‘सीक्रेट ब्लैकलिस्ट’ की लीक, भारत के दस आतंकी संगठन के नाम हैं शामिल

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दंगा भड़काने और आपराधिक गतिविधि करने वाले लोगों और संगठन की एक ब्लैक लिस्ट फेसबुक ने तैयार की थी। फेसबुक ने ये लिस्ट अब तक सीक्रेट तरीके से अपने पास संभाल कर रखी थी, लेकिन इसे इंटरसेप्टर नाम के पब्लिशर ने एक्सेस करके अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया है। इस लिस्ट में  दुनियाभर के 4 हजार से ज्यादा संगठनों और व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। भारत की बात करें तो इनमें हिंदुत्व ग्रुप सनातन संस्था, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-माओवादी जैसे 10 संगठन शामिल हैं।

बता दें, फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर दंगा भड़काने, आपराधिक गतिविधियों  को रोकने के लिए एक ब्लैक लिस्ट तैयार करता है। कंपनी ने इसे "सीक्रेट डेंजरस इंडिविजुअल्स एंड ऑर्गेनाइजेशंस लिस्ट" नाम दिया है।

 ब्लैक लिस्ट में शामिल हैं 10 भारतीय आतंकवादी संगठनों के नाम

1. ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स 2. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- माओवादी 3. कांग्लेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी 4. खालिस्तान टाइगर फोर्स 5. नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (इसाक-मुइवा टेरर साउथ एशिया) 6. पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांग्लेईपाक 7. सनातन संस्था 8. दावत-ए- हक आतंकी मीडिया विंग इस्लामिक स्टेट 9. अल-बदर मुजाहिदीन 10. आलम मीडिया टेरर इंडिया मीडिया विंग अंसार गजावत-उल-हिंद

2012 से हुई थी इस लिस्ट को बनाने की शुरुआत 

साल 2012 में फेसबुक का इस बात को लेकर काफी विरोध हुआ था कि उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके असामाजिक संगठन अपने नापाक इरादों को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। तब फेसबुक ने आतंकवादी गतिविधियों को अपने प्लेटफॉर्म पर रोकने के लिए कुछ संगठनों को ब्लैक लिस्ट करना शुरू किया था।

कंपनी के कर्मचारियों को हो सकता है खतरा 

द इंटरसेप्ट की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक अब तक 4,000 से ज्यादा लोगों और संगठनों को ब्लैक लिस्ट कर चुका है। इसमें राजनेता, लेखक, चैरिटी संस्था  और अस्पताल आदि शामिल हैं। फेसबुक ने द इंटरसेप्ट द्वारा ब्लैक लिस्ट जारी करने पर अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं दी हैं, पर ये जरूर कहा है कि कंपनी इस लिस्ट को सीक्रेट रखती है। इसके बाहर आने के बाद अब कंपनी के कर्मचारियों को खतरा पैदा हो गया है।

Created On :   14 Oct 2021 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story