Covid19: कोरोना से निपटने के लिए भारत को 29 लाख डॉलर देगा US, 64 देशों की 174 मिलियन डॉलर से करेगा मदद

Covid19: कोरोना से निपटने के लिए भारत को 29 लाख डॉलर देगा US, 64 देशों की 174 मिलियन डॉलर से करेगा मदद
Covid19: कोरोना से निपटने के लिए भारत को 29 लाख डॉलर देगा US, 64 देशों की 174 मिलियन डॉलर से करेगा मदद
हाईलाइट
  • अमेरिका दुनिया के 64 देशों की करेगा आर्थिक मदद
  • कोरोना से निपटने के लिए 174 मिलियन डॉलर का ऐलान
  • भारत को दी 2.9 मिलियन डॉलर की राशि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के करीब 200 देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे हैं। अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए अमेरिका आगे आया है। अमेरिका ने भारत सहित दुनिया के 64 देशों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए 174 मिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया है। अमेरिका ने कोरोना से निपटने के लिए भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की राशि देने की घोषणा की है।


बता दें कि, यह राशि फरवरी में अमेरिका की ओर से घोषित 10 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, लैब स्थापित करने, मामलों की खोज और घटनाओं पर आधारित निगरानी को क्रियाशील बनाने और तैयारी के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट की सहायता लेने आदि में मदद करने के लिए भारत को 29 लाख डॉलर की मदद दी जा रही है।

Fight Corona: सोनिया ने रायबरेली के लोगों की मदद के लिए सांसद निधि से फंड देने का किया ऐलान

64 देशों के लिए 174 मिलियन डॉलर का पैकेज
भारत के अलावा अमेरिका ने बांग्लादेश को 3.4 बिलियन डॉलर, अफगानिस्तान को 5 मिलियन डॉलर, श्रीलंका को 1.3 मिलियन डॉलर और नेपाल को 1.8 डॉलर की राशि देने का ऐलान किया है।

Coronavirus India Live updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 149 नए मामले, कुल आंकड़ा 887 पहुंचा, अब तक 20 की मौत

Created On :   28 March 2020 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story