तानाशाह किम जोंग उन लंबे समय के बाद पत्नी के साथ दिखे, सामने आईं तस्वीरें
- किम जोंग उन की पत्नी अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं
- पांच महीने बाद किम जोंग उन पत्नी री सोल जू के साथ पहली बार नजर आए
डिजिटल डेस्क, प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी की चर्चाएं जोरो पर है। बता दें कि करीब पांच महीने बाद किम जोंग उन अपनी पत्नी री सोल जू के साथ पहली बार नजर आए हैं। लोगों का कहना है कि किम जोंग की पत्नी रहस्यमयी हैं। करीब पांच माह बाद दोनों उत्तर कोरिया लूनर न्यू ईयर की एक आर्ट गैलरी प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। गौरतलब है कि किम व उनकी पत्नी कलाकारों से भी मुलाकात की। खबरों के मुताबिक किम जोंग उन की पत्नी कोरोना वायरस की वजह से अपने घर में कैद थे।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लॉकडाउन के दौरान ही अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे थे। किंम जोंग उन और उनकी पत्नी री सोल जू के तीन बच्चें हैं। उत्तर कोरिया ने दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद बॉर्डर इलाकों में सख्ती बढ़ा दी थी। कोविड की वजह से किम जोंग उन और उनका परिवार अभी भी कम ही बाहर निकलता हैं।
किम जोंग उन की पत्नी अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। पिछले साल उनकी हत्या को लेकर भी खबरें भी आ रही थीं। हालांकि कि वह केवल अफवाह था। किम जोंग उन की पत्नी काफी साधारण तरीके से रहती हैं और अक्सर मीडिया से दूरी भी बनाएं रखती हैं।
किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू को रहस्यमयी इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो एक चीयरलीडर रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग उन को अपनी पत्नी के पूर्व किए हुए कार्यों पर गहरा एतराज रहा है। अधिकारियों ने री सोल जू की गायकी भरे जीवन के इतिहास को मिटाने की कोशिश की है। उन सभी वीडियो को हटा दिया गया है, जिसमें री सोल जू दिखीं। गौरतलब है कि दोनों पिछली बार एक साथ सितंबर माह में नजर आए थे, जब वे कुमसुम शहर में किम जोंग उन के पिता के बरसी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। किम और जू ने 2009 में शादी की थी, हालांकि री सोल को उत्तर कोरिया की प्रथम महिला के तौर पर आधिकारिक मान्यता 2012 में मिली थी।
Created On :   2 Feb 2022 8:00 PM IST