तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन कोरोना पॉजिटिव

Turkish President Erdogan Corona positive
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन कोरोना पॉजिटिव
कोविड-19 तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। एर्दोगन ने शनिवार को ट्वीट किया कि वह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी में कोरोना के हल्के लक्षण है और वह घर से ही अपना काम जारी रखेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण दैनिक कोरोना मामलों की संख्या जनवरी की शुरूआत से लगभग दोगुनी हो गई है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तुर्की में कोरोना के मामले पिछले चार दिनों से 100,000 की संख्या के पास पहुंच गए हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने बुधवार को कहा कि जीन-सीक्वेंस सैंपलिंग में पाया गया है कि तुर्की के लगभग सभी हालिया कोरोना मामले नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। तुर्की में शुक्रवार को कोरोना के 111,157 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमणों की संख्या बढ़कर 12,051,852 हो गई है। तुर्की में वायरस से मरने वालों की संख्या 83,231 हो गई, जबकि बीते 24 घंटे में 25,502 इस महामारी से लोग ठीक हुए हैं।

आईएएनएस

Created On :   6 Feb 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story