तुर्की ने सैकड़ों व्यक्तियों और यूएस-आधारित फाउंडेशन की संपत्ति को किया फ्रीज
By - Bhaskar Hindi |25 Dec 2021 10:06 AM IST
आतंकी समूहों के साथ कथित संबंध तुर्की ने सैकड़ों व्यक्तियों और यूएस-आधारित फाउंडेशन की संपत्ति को किया फ्रीज
हाईलाइट
- इस सूची में गुलेन मूवमेंट के 454 सदस्य शामिल
डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्की ने देश के आधिकारिक राजपत्र में एक निर्णय प्रकाशित किया है, जिसके अनुसार, आतंकवादी समूहों के साथ कथित संबंधों को लेकर 770 व्यक्तियों और एक यूएस-आधारित फाउंडेशन की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में गुलेन मूवमेंट के 454 सदस्य शामिल थे, जिन पर तुर्की सरकार ने 15 जुलाई 2016 को असफल तख्तापलट के पीछे होने का आरोप लगाया था।
अमेरिका स्थित नियाग्रा फाउंडेशन की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। इस बीच निर्णय ने गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 108 सदस्यों, इस्लामिक स्टेट, अल नुसरा, हिजबुल्लाह और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों के 119 सदस्यों और वामपंथी समूहों के 89 सदस्यों को निशाना बनाया।
(आईएएनएस)
Created On :   25 Dec 2021 1:00 PM IST
Next Story