पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच नहीं बनी बात, अब अपनी ही जनता की कमर तोड़ने की सरकार ने कर ली है तैयारी, दवाओं कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से हुई शुरूआत
- बाजार में नहीं दिख रहे हैं खरीददार
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। देश में जरूरत के सामानों की भारी किल्लत है। जो चीजें उपलब्ध हैं भी वह भी काफी महंगी मिल रही हैं। जो आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है। पिछले कई दिनों से पाक आईएमएफ यानी अंर्तराष्ट्रीय मुद्र कोष की ओर टक-टकी लगाए हुए था कि उसे राहत पैकेज मिल जाएगा। जिसकी वजह से देश की महंगाई दर को कम किया जा सके। करीब 10 दिनों से पाकिस्तान में आईएमएफ की टीम शहबाज सरकार के साथ बैठक करती रही लेकिन दोनों में कोई बात नहीं बन पाई। बता दें कि, पाकिस्तान की शहबाज सरकार और आईएमएफ के बीच में बात न बनने पर अब पाक की अवाम पर इसका कहर बन कर टूटने वाला है। क्योंकि शहबाज सरकार अब 150 से अधिक दवाओं के दाम बढ़ाने जा रही है। इसके आलावा पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने 4 महीने के अंदर पाक की अवाम से 170 अरब रूपये टैक्स वसूलने का एलान किया है।
दवाओं के दाम में होगा इजाफा
पाकिस्तान में महंगाई ने अवाम का जीना मुहाल किया है। इसी बीच शहबाज सरकार ने टैक्स के साथ दवाओं पर दाम बढ़ा कर पाकिस्तानियों को और मुश्किल में डाल दिया है। पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, शहबाज सरकार की कैबीनेट ने फैसला किया है कि देश में 150 से अधिक दवाओं के दाम में इजाफा किया जाएगा। हालांकि, इस कैबीनेट बैठक के एक दिन पहले शहबाज सरकार में वित्त मंत्री इशाक डार ने एलान किया था कि अगले चार महीने में देश की अवाम से 170 अरब टैक्स वसूला जाएगा।
बाजार में नहीं दिख रहे हैं खरीदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के सीफूड व्यापारियों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। महंगाई की वजह से लोग सामान खरीदने बाजार में नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खासकर मिडिल क्लास के लोग बाजार में कम ही दिख रहे हैं। केवल वैसे लोग देखे जा रहे हैं जो काफी धनी हैं। जबकि गरीब लोग उधार लेकर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं।
पेट्रोल पंप पर छाया सन्नाटा
पाकिस्तान में दूध, गैस, आटा, चावल ,दाल, तेल जैसे कई खाद्य पदार्थों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। इसके अलावा पाक में पेट्रोल की कीमत ने तो पाकिस्तानियों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल की कीमत 262 रूपये प्रति लीटर हुआ है। जिसकी वजह से पाक के पेट्रोल पंप पर सन्नाटा छाया हुआ है। पाक की जनता ने महंगाई को लेकर सरकार से अहम कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिंदगी जीना बहुत कठिन हो गया है। लेकिन ऐसे हालत में हम कर भी क्या सकते हैं। इसके अलावा महंगाई की मार पाक के किसानों पर भी पड़ी है। रोज बढ़ रही महंगाई ने किसानों की लागत को कई गुना बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से खेती उनके लिए मुनाफे का सौदा नहीं रह गई है।
Created On :   11 Feb 2023 1:36 PM IST