योजना मंत्रालय ने कहा 2021 में 4.1 करोड़ से ज्यादा हुई आबादी

The planning ministry said that in 2021 the population exceeded 4.1 crore
योजना मंत्रालय ने कहा 2021 में 4.1 करोड़ से ज्यादा हुई आबादी
इराक योजना मंत्रालय ने कहा 2021 में 4.1 करोड़ से ज्यादा हुई आबादी
हाईलाइट
  • कुल जनसंख्या में 51 प्रतिशत पुरुष और 49 प्रतिशत महिलाएं

डिजिटल  डेस्क, बगदाद। देश की आबादी 2021 में 4.1 करोड़ तक पहुंच गई। ये जानकारी इराक की योजना मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि कुल जनसंख्या में लगभग 51 प्रतिशत पुरुष और लगभग 49 प्रतिशत महिलाएं हैं जबकि 69.9 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्रों और 30.1 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने का अनुमान है।

बयान के अनुसार संख्याएं मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकीय मानकों के अनुसार की गई गणना से ली गई हैं। मंत्रालय ने पिछले साल घोषणा की थी कि 2020 के अंत तक देश की जनसंख्या 4.015 करोड़ से ज्यादा हो गई थी, जबकि 2019 में जनसंख्या 3.9 लाख से ज्यादा हो गई थी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 Jan 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story