कोरोनावायरस: मलेशिया में शाही महल के 7 स्टॉफ कोविड-19 पॉजिटिव, राजा-रानी ने खुद को किया क्वारंटाइन 

The King-Queen of Malaysia quarantine herself due to Coronavirus 7 employees infected with Covid-19 in Rajmahal Malaysia
कोरोनावायरस: मलेशिया में शाही महल के 7 स्टॉफ कोविड-19 पॉजिटिव, राजा-रानी ने खुद को किया क्वारंटाइन 
कोरोनावायरस: मलेशिया में शाही महल के 7 स्टॉफ कोविड-19 पॉजिटिव, राजा-रानी ने खुद को किया क्वारंटाइन 
हाईलाइट
  • मलेशिया में शाही महल के 7 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव
  • राजा-रानी ने खुद को किया क्वारंटाइन

डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशिया में अब कोरोना का हड़कंप मचा है। वहां के शाही महल के 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद राजा और रानी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। यहां पिछले हफ्ते में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद जहां 673 थी। हफ्ते भर में मरीजों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री महिउद्दीन यासीन ने आवागमन पर रोक लगा दिया है।

उन्होंने महल में भी 31 मार्च तक जारी रोक की समय सीमा को अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। शाही परिवार के अधिकारी अहमद शम्सुद्दीन का कहना है कि दंपति ने खुद से 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में जाने का फैसला किया है। हालांकि दोनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल उनके सातों स्टाफ का स्वास्थ्य स्थिर है।

बता दें कि दक्षिण-पूर्वी एशिया में मलेशिया इस वक्त सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। यहां कोरोना संक्रमण के मामले अन्य एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा है। हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुरुवार को मलेशिया में 235 संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 2031 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक यहां कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा 23 है। बुधवार को 172 मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल तादाद 1796 थी।

Created On :   27 March 2020 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story