तालिबान को अब अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति की चिंता, निवेशकों से लौटने का किया आग्रह

Taliban now concerned about the economic situation in Afghanistan, urges investors to return
तालिबान को अब अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति की चिंता, निवेशकों से लौटने का किया आग्रह
अफगानिस्तान का पुनर्निर्माण के लिए तालिबान को अब अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति की चिंता, निवेशकों से लौटने का किया आग्रह
हाईलाइट
  • तालिबान को अब अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति की चिंता
  • निवेशकों से लौटने का किया आग्रह

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिल तालिबानी सरकार को अब देश की आर्थिक स्थिति की चिंता सता रही है और इसी कारण उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बारादर ने निवेशकों से वापस अफगानिस्तान लौटने का आग्रह किया है।

गत साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद मुल्ला बारादर को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। मुल्ला बारादर ने शुक्रवार को काबुल में आयोजित अफगान नेशनल प्राइवेट सेक्टर सम्मेलन में अफगान निवेशकों को वापस देश लौटने के लिये कहा।

चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक तालिबानी सरकारी ने अपने बयान में कहा है, मुल्ला बारादर ने विदेशों में रह रहे अफगान निवेशकों को वापस देश लौटने और यहां निवेश करने के लिये कहा है। निवेशकों, उनकी संपत्ति की सुरक्षा की गारंटी ली जाती है।मुल्ला बारादर ने कहा है कि अंतराष्ट्रीय प्रतिबंध दिन ब दिन कम किये जा रहे हैं और हम उद्योग, व्यापार तथा निवेश में अधिक सुविधा देने की कोशिश कर रहे हैं तथा अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।

मंगलवार को विश्व बैंक के बोर्ड ने अफगानिस्तान पुनर्निर्माण कोष का एक अरब डॉलर जारी करने का फैसला किया। इस रकम को तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के कारण फ्रीज कर दिया गया था।अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक ने विश्व बैंक के इस कदम की सराहना की और देश के बैंकिंग क्षेत्र और वित्त क्षेत्र में उसके सहयोग का आह्वान किया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 March 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story