स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस कोरोना पॉजिटिव

Swiss President and Foreign Minister Ignazio Cassis Corona positive
स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस कोरोना पॉजिटिव
कोविड -19 स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • कैसिस में कोरोना का कोई लक्षण नहीं
  • आइसोलेशन में राष्ट्रपति

डिजिटल डेस्क, जिनेवा। स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस कोरोना पॉजिटिव है। ये जानकारी एक सरकारी बयान से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को बयान में कहा, बुधवार दोपहर में कन्फेडरेशन के अध्यक्ष इग्नाजियो कैसिस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कोरोना टेस्ट करवाया। राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं। इसमें कहा गया कि कैसिस में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और उनका स्वास्थ्य ठीक है और वह रविवार तक घर से काम करना जारी रखेंगे।

बयान में आगे कहा गया कि तब तक वह किसी भी नियोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और इसलिए म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, जो इस सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किया जाएगा। स्विट्जरलैंड में गुरुवार से कोरोना महामारी के अधिकांश उपायों में ढील दी गई है, जिसमें दुकानों और रेस्तरां में मास्क अब अनिवार्य नहीं हैं, लोगों को इनडोर स्थानों में प्रवेश करने के लिए कोरोना सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है और निजी सभाओं और बड़े आयोजनों में लोगों की संख्या पर लगे प्रतिबंध भी हटा लिए गए हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   18 Feb 2022 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story